चैरिटी फाउंडेशन में Sara Ali khan ने दिया डोनेशन, सोनू सूद ने बताया- रियल हीरो
एक्टर 'सोनू सूद' (Sonu Sood) 'सलमान खान' (Salman Khan) जैसे तमाम स्टार्स की तरह एक्ट्रेस 'सारा अली खान' (Sara Ali Khan) भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है. एक्ट्रेस ने अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' (Sood Charity Foundation) में डोनेशन दिया है.
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में ब़ॉलीवुड के तमाम स्टार्स महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. एक्टर 'सोनू सूद' (Sonu Sood) 'सलमान खान' (Salman Khan) जैसे तमाम स्टार्स की तरह एक्ट्रेस 'सारा अली खान' (Sara Ali Khan) भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है. एक्ट्रेस ने अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' (Sood Charity Foundation) में डोनेशन दिया है. इस बात की जानकारी सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए सारा को शुक्रियअदा कर दी.
Thank you so much my dear Sara Ali Khan for your contribution to the @soodfoundation! Extremely proud of you & keep on doing the good work. You have inspired the youth of the nation to come forward and help during these difficult times. You are a hero 🤗@sara_ali_khan95
— sonu sood (@SonuSood) May 8, 2021
यूथ को किया प्रोत्साहित (Encouraged youth)
बता दें सारा (Sara Ali Khan) द्वारा किए गए योगदान को सोशल मीडिया पर काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. वहीं एक्टर सोनू (Sonu Sood) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक्ट्रेस को शुक्रियअदा करते हुए एक पोस्ट लिखी है. एक्टर ने लिखा कि, '@soodfoundation में योगदान देने के लिए सारा अली खान को ढे़र सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे आप पर बहुत गर्व है. आप अच्छें काम को यूं ही करती रहें. आपने सिर्फ योगदान ही नहीं दिया, बल्कि यूथ को भी ऐसे मुश्किल समय में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है. आप असली हीरो हैं.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सोशल मीडिया पर कर रही हैं मदद (Helping people on social media)
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर ने जबसे देश को जकड़ा है, तभी से सारा (Sara Ali Khan) लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी जरूरी सेवाओं की जानकारी और आवश्यकताओं से जुड़ी पोस्ट कर रही हैं. साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे इस नेक काम के लिए लोग सारा को आज का युवा हीरो बता रहे हैं.
महामारी में कश्मीर घूमने पर हुईं थीं ट्रोल (Trolled for wandering in Kashmir in the Corona)
सारा बीते दिनों अपने कश्मीर ट्रिप की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं. फैंस ने जैसे ही सारा की कोरोना के इस बुरे दौर में घूमते समय की तस्वीरें देखीं, वैसे ही ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस के आखिरी बार 'कुली नंबर वन' (Coolie No. 1) में नजर आईं थीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:29 PM IST