COVID19 crisis: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया मदद का हाथ, दुनिया से भी की सहायता की अपील
COVID19 crisis: बिग बी ने दिल्ली में कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है.
बॉलीवुड से सोनू सूद समेत कई सेलिब्रेटी मदद के लिए आगे आए हैं.
बॉलीवुड से सोनू सूद समेत कई सेलिब्रेटी मदद के लिए आगे आए हैं.
Amitabh Bachchan covid donation:बॉलीवुड एक्टर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना महामारी के इस दौर में मदद का हाथ बढ़ाया है. अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर गोविड केयर सेंटर (Sri Guru Tegh Bahadur COVID Care Centre) के लिए 2 करोड़ रुपये का दान किया है. इससे कोरोना संकट से लड़ने में मदद मिलेगी. इससे पहले, बॉलीवुड से सोनू सूद, सलमान खान, सारा अली खान समेत कई सेलिब्रेटी इस संकट के समय में मदद के लिए आगे आए हैं.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सिरसा ने ट्वीट कर बताया कि अमिताभ बच्चन ने गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है. बच्चन ने सिखों को महान बताया और उनकी सेवा भाव को सैल्यूट किया है. उन्होंने बताया कि जब दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की भारी किल्लत थी, उस वक्त बच्चन हर दिन केयर सेंटर की प्रगति को लेकर पूछते थे. सोमवार 10 मई को 300 बिस्तर वाला यह कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया.
एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने बताया कि 78 वर्षीय अभिनेता ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए बाहर से आक्सीजन सिलेंडर्स की व्यवस्था भी कराई है. वे न केवल रील हीरो हैं, बल्कि रीयल लाइफ हीरो भी हैं.
“Sikhs are Legendary
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 9, 2021
सिखों की सेवा को सलाम”
These were the words of @SrBachchan Ji when he contributed ₹2 Cr to Sri Guru Tegh Bahadur Covid Care Facility
While Delhi was grappling for Oxygen, Amitabh Ji called me almost daily to enquire about the progress of this Facility@ANI pic.twitter.com/ysOccz28Fl
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बच्चन दुनिया से की भारत के मदद की अपील
पीटीआई के मुताबिक, बिग बी अमिताभ बच्चन ने रविवार को प्रसारित हुए "VAX LIVE: The Concert to Reunite the World" शो में विश्व समुदाय से भारत की मदद करने की अपील की है. भारत कोरोना महामारी की भयावह दूसरी लहर से जूझ रहा है. बच्चन ने कहा था, ''मेरा देश भारत इस समय कोविड19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है. बतौर एक ग्लोबल सिटीजन मैं सभी ग्लोबल सिटीजन से अपील करता हूं कि आप अपनी सरकार, अपनी दवा कंपनियों से बात करिये और उनसे डोनेट करने के लिए कहिये, जिससे कि जिन लोगों की जरूरत है, उन्हें यह उपलब्ध हो सके. हरेक प्रयास सराहनीय है.''
सलमान ने की 25 हजार मजदूरों की कैश मदद
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री के डेली वेज वर्करों के बैंक अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. कुल मिलकार 25, 000 वर्करों की मदद के लिए सलमान ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है, जहां वो वर्करों के बैंक अकाउंट में लगभग 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. बीते साल लगे लॉकडाउन (Lockdown) में भी सलमान खान (salman khan) ने कई लोगों तक मदद पहुंचाई थी. वहीं एक बार फिर उन्होंने स्पॉटब्वॉय, तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन जैसे 25 हजार डेली वेज वर्करों की मदद करने का आश्वासन दिया है, ताकि वो इस बुरे दौर में आर्थिक तंगी का सामना ना पाएं.
सूद चैरिटी फाउंडेशन में सारा ने दिया डोनेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali khan) ने अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' (Sood Charity Foundation) में डोनेशन दिया है. इस बात की जानकारी सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए सारा का शुक्रिया अदा किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:47 PM IST