रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को मिली नौकरी, PM Narendra Modi 16 मई को देंगे अपॉइंटमेंट लेटर
PM Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई, 2023 को देशभर के 45 केंद्रों पर सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
PM Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल मंगलवार यानि 16 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 केंद्रों पर सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नौकरियां पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 16 मई को 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले (Rozgar Mela) में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे.
आगे जानकारी दी गई है कि यह रोजगार मेला 16 मई को देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. रोजगार मुहैया कराने की इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों एवं संघ शासित प्रदेशों में भी भर्तियां की जा रही हैं.
इन सेक्टर्स में मिली नौकरी
देशभर से चयनित इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नसिर्ंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
क्या है रोजगार मेला
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह उम्मीद जताई जाती है कि रोजगार मेला आगे चलकर रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा.
आपको बता दें कि, भर्ती किए गए नए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST