Rozgar Mela: 9वां रोजगार मेला आज, 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी, देंगे नौकरी की सौगात
आज 9वां रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. ये रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां से वे अन्य 45 जगहों पर मौजूद युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 26 सितंबर, 2023 को देश के युवाओं को नौकरी की सौगात देंगे. रोजगार मेले के तरत पीएम आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम सरकारी विभागों और संगठनों में चुने गए युवाओं को करीब 51,000 नवनियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
इस मौके पर पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
बता दें कि आज 9वां रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. ये रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां से वे अन्य 45 जगहों पर मौजूद युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे.
आठ रोजगार मेले हो चुके हैं आयोजित
रोजगार मेले का सिलसिला 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था. इस दिन पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था और इसमें 75 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे. इसके बाद दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ, जिसमें 71 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 और चौथा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ, दोनों में 71-71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. पांचवां रोजगार मेला 16 मई, छठा 13 जून और सातवां 22 जुलाई 2023 आयोजित हुआ. इनमें भी 70-70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. आठवां रोजगार मेला 28 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था और इसमें भी 51,000 से ज्यादा युवाओं को देश में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे. आज 9वां रोजगार मेला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं. देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे.
रोजगार मेले को लेकर पीएमओ की ओर से कहा गया कि ये मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
चुने गये लोगों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:39 AM IST