सरकार के उपायों और बढ़ते निवेश से इस दशक में बढ़ेंगे जॉब्स के अवसर, CEA ने कहा- बैंकों के कर्ज की स्थिति सुधरी
Job Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा कि सरकार के विभिन्न उपायों और बढ़ते निवेश से इस दशक में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे.
Job Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा कि सरकार के विभिन्न उपायों और बढ़ते निवेश से इस दशक में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सदी के आखिरी दशक में अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण में गिरावट और ऋण वृद्धि में नरमी देखी गयी.
नागेश्वरन ने कहा, "उम्मीद है कि ये चीजें अब अतीत की बात होंगी. गैर-खाद्य कर्ज में वृद्धि अब 20 फीसदी के करीब है, कंपनियों और बैंकों के बही-खाते अच्छी स्थिति में है और नियुक्तियों में सुधार दिख रहा है."
कहां बढ़ी नौकरियां
उन्होंने 2021-22 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कृषि में रोजगार में 15 लाख की गिरावट आई जबकि विनिर्माण और सेवाओं में 37 लाख नौकरियां बढ़ीं. वहीं निर्माण क्षेत्र में 19 लाख रोजगार सृजित हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "विनिर्माण और निर्माण क्षेत्रों में मजबूत सकल मूल्य वर्धन से जो संकेत मिलता है, उससे हमें उम्मीद है कि यह रुख भविष्य में भी जारी रहेगा."
रोजगार के लिए सरकार ने इंफ्रा में किया निवेश
रोजगार सृजन के लिए सरकार की विभिन्न पहल का जिक्र करते हुए, नागेश्वरन ने कहा कि कौशल विकास, सरकार द्वारा EPFO मद में नियोक्ताओं के 12 प्रतिशत योगदान का प्रावधान, नई शिक्षा नीति और मानव विकास में महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने औद्योगिक और विनिर्माण विकास को सुविधाजनक बनाने और उन क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने तथा बैंकों और गैर-बैंकों जैसे वित्तीय संस्थानों की सेहत को बहाल करने के लिए भौतिक बुनियादी ढांचे में निवेश किया है.
नागेश्वरन ने सुधार के क्षेत्रों के बारे में कहा, विनियामक और कर नीति कार्यान्वयन व्यवस्थाओं को सरल, कम बोझिल तथा और सुगम बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत में कारोबार बंद करना अब भी आसान नहीं है.
08:22 PM IST