Rozgar Mela: 30 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, पीएम मोदी 51,000 युवाओं को देंगे नौकरी की सौगात
Rozgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को रोजगार मेले में 51000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रोजगार मेले के तहत 30 नवंबर को विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, PM Modi 30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे.
37 जगहों पर आयोजित होगा रोजगार मेला
पीएमओ ने बताया कि यह रोजगार मेला देश भर के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं.
इन विभागों में मिलेगी भर्ती
देशभर से चुने गए नए कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में योगदान करेंगे. इस रोजगार मेले से आगे और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक उत्प्रेरक के तौर पर कार्य करने और युवाओं को अपना सशक्तिकरण करने एवं राष्ट्रीय विकास में भागीदारी हेतु सार्थक अवसर प्रदान किए जाने की उम्मीद है.
9 रोजगार मेले हो चुके हैं आयोजित
TRENDING NOW
रोजगार मेले का सिलसिला 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था. इस दिन पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था और इसमें 75 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे. इसके बाद दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ, जिसमें 71 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 और चौथा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ, दोनों में 71-71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए.
पांचवां रोजगार मेला 16 मई, छठा 13 जून और सातवां 22 जुलाई 2023 आयोजित हुआ. इनमें भी 70-70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए. आठवां रोजगार मेला 28 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था और इसमें भी 51,000 से ज्यादा युवाओं को देश में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे. इसके बाद 9वां रोजगार मेला 26 सितंबर को हुआ, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को मिला अपॉइंटमेंट लेटर.
नवनियुक्त कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा. आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 'कहीं भी किसी भी उपकरण पर' सीखने के प्रारूप में 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.
नवनियुक्त कर्मी अपने रचनात्मक विचारों और भूमिका-संबंधी दक्षताओं के माध्यम से अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगे, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी.
10:00 PM IST