Raju Srivastava Health Updates: राजू श्रीवास्तव की हालत अब भी है क्रिटिकल, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, डॉक्टर कर रहे निगरानी
Raju Srivastava Health Updates: राजू श्रीवास्तव के परिवार ने तबीयत में सुधार हो रहा है. उनस्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी है.
Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी क्रिटिकल है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, राजू अभी भी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. इससे पहले उनकी फैमिली की तरफ से हालत स्थिर होने की जानकारी दी गई थी.इसमें कहा गया कि किसी भी अफवाहों पर गौर न करें. 58 साल के राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Raju Srivastava remains in critical condition
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/jda2pEntLW#RajuSrivastava pic.twitter.com/e4ztECFCBu
फैमिली ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
इससे पहले शनिवार की सुबह परिवार के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया- राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है. आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सबसे अपील है कि अफवाहों/फर्जी खबरों पर ध्यान ना दें. कृपया राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.
दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो एक्टर वेंटिलेटर पर हैं. वहीं फैंस एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
03:07 PM IST