Raju Srivastav Health Update: फिलहाल ठीक हैं राजू श्रीवास्तव, भाई दीपू ने दिया हेल्थ अपडेट
Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की तबीयत फिलहाल ठीक है. वह अब भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया है.
Raju Srivastav Health Update Live: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की तबीयत फिलहाल ठीक है. शुक्रवार की देर रात राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया है. दीपू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिलहाल अफवाहों से दूर रहें.
राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने शेयर किया वीडियो
दीपू ने वीडियो शेयर कर कहा, 'मेरे मित्रों और राजू भाई के चाहने वालों. मैं हूं दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी का छोटा भाई. मन दुखी था. वीडियो बनाने का मन तो नहीं कर रहा था, लेकिन जब मैंने देखा कि पिछले दो-तीन दिनों से कुछ लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें पढ़कर मैं यहीं कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. बिना परिवार वालों से बातचीत किए या फिर वेरिफाई किए, उन्होंने पोस्ट किए. शायद इसलिए उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि उनके पेज को ज्यादा लाइक मिलेंगे और उनके फॉलोअर्स बढ़ेंगे. यह सभी कुछ पढ़कर मन विचलित हो गया. इसलिए मैंने यह वीडियो बनाया'.
आप सभी की दुआएं काम कर रही हैं
वह आगे कहते हैं, 'आखिर में बस यही कहूंगा कि हम सभी के चहेते गजोधर भइया आईसीयू में हैं. एम्स अस्पताल में हैं. यह बात पूरी दुनिया जानती है. आप सभी की दुआएं काम कर रही हैं. एम्स एक अच्छा अस्पताल है. डॉक्टर्स अपना शानदार दे रहे हैं. अच्छी रिकवरी हो रही है. अच्छा इलाज चल रहा है राजू भइया का. इसलिए झूठी अफवाहों पर ध्यान दें.'
फैंस लगातार राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं
दीपू आगे कहते हैं, 'हमारे राजू भाई फाइटर हैं और वह बहुत जल्दी जंग जीतकर आप सभी के बीच बहुत जल्द आएंगे, अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने. आप सभी को हंसाएंगे. दुआएं करते रहें. डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम लगी है. सबसे अच्छे डॉक्टर हैं, उनका भी यही कहना है कि वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. बहुत जल्द राजू जी हम सभी के बीच आएंगे'
भगवान के रूप में इस धरती पर डॉक्टर मौजूद
TRENDING NOW
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि, 'भगवान के रूप में इस धरती पर डॉक्टर मौजूद हैं. वह अपना काम कर अच्छे से कर रहे हैं और ये जो अफवाह उड़ रही है कि उन्होंने गिव अप कर दिया है सब झूठी हैं. मैं वादा करती हूं कि राजू आएंगे और आप सबका मनोरंजन करेंगे. वह ये लड़ाई जरुर जीतेंगे.'
10 अगस्त को राजू को आया था हार्ट अटैक
फैंस लगातार राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव अचानक जिम में बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.
05:38 PM IST