दशहरा पर इस राज्य के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान, खाते में आएगा इतने पैसे
Rajasthan Ad hock Bonus:राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने को मंजूरी दे दी है. इस फैसला से राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
Rajasthan Ad hock Bonus: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने को मंजूरी दे दी है. इससे लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया गया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
Rajasthan Ad hock Bonus: 7000 रुपए तथा 31 महीने के आधार पर होगी गणना
आधिकारिक बयान के मुताबिक इसके तहत राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है. इस तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी.
Rajasthan Ad hock Bonus: 75 फीसदी राशि नकद, 25 फीसदी राशि जीपीएफ में होगी ट्रांसफर
तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. तदनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस देय होगा. जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते (जीपीएफ) में जमा की जाएगी. राजस्थान सरकार के बयान के अनुसार तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपये होगा. तदर्थ बोनस पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
राजस्थान राज्य कर्मचारियों संयुक्त महासंघ ने पिछले दिनों तदर्थ बोनस को सात हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने की मांग की थी. साथ ही बोनस के पूरे पैसे का नकद भुगतान करने की अपील की थी.
09:48 PM IST