कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, ट्रैक पर रखा एक क्विंटल सीमेंट का ब्लॉक
कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने की नाकाम कोशिश के बाद अब एक बार अजमेर में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल सीमेंट का ब्लॉक रखकर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश की गई.
कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश के बाद अब राजस्थान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई. यहां रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल सीमेंट का ब्लॉक रखकर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश की गई. हालांकि ये साजिश नाकाम रही.
सीमेंट ब्लॉक तोड़ते हुए निकला इंजन
ये घटना अजमेर में सराधना-बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच की है. यहां अजमेर के फुलेरा से अहमदाबाद रेल मार्ग पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई. सीमेंट के एक क्विंटल वजनी ब्लॉक रेलवे ट्रैक पर रखा मिला. ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक तोड़ते हुए निकला. इस बीच रेल का बड़ा हादसा होने से टल गया. लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया.आरपीएफ को घटनास्थल से सीमेंट के टुकड़े मिले हैं, जिससे ट्रेन टकराई थी.आरपीएफ ने मामले में मांगलियावास थाने में FIR दर्ज की है. आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को कानपुर में हुई थी ट्रेन पलटने की साजिश
बता दें कि इससे पहले रविवार को कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई थी. कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर रविवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई. हालांकि सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया और बड़ा हादसा होते होते टल गया. ड्राइवर की सूचना के बाद जब RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसरों ने मामले की जांच की, तब ट्रैक से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, माचिस, एक मिठाई का डिब्बा और झोला मिला.
पिछले महीने आया था वंदे भारत को पलटने का मामला
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इससे पहले राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गई थी. 23 अगस्त को जवाई बांध-बिरोलिया के बीच ट्रैक पर पांच किलो वजन का सीमेंट व कंकरीट का बना ब्लॉक रखा गया था. तेज गति से दौड़ रही ट्रेन इस ब्लाक से टकरा भी गई थी. हालांकि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.
09:14 AM IST