Rajasthan Budget 2023-24: सीएम अशोक गहलोत से भयंकर भूल, पढ़ा पुराना बजट! बीजेपी बोली- 'अब बजट भी लीक'
Rajasthan Budget 2023-24: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर रहे थे. इस दौरान उनसे भयंकर भूल हो गई. सीएम गहलोत ने पुराना बजट पढ़ा. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सीएम ने सफाई दी.
Rajasthan CM Ashok Gehlot
Rajasthan CM Ashok Gehlot
Rajasthan Budget 2023-24: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस दौरान सीएम से एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल सीएम ने पुराना बजट पढ़ा है. इसके बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया पर सीएम का वीडियो शेयर कर चुटकी ली है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बजट की पहली दो घोषणाएं पढ़ी. ये घोषणाएं साल 2022-23 बजट में भी थी. इसके बाद विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सदन के वेल में आ गए. विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने सदस्यों से सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा लेकिन, विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी के एमएलए सदन के वेल पर धरना देने के लिए बैठ गए.
#WATCH | Rajasthan State Assembly proceedings disrupted as the Opposition alleges that CM Ashok Gehlot presented old budget today
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 10, 2023
This budget cannot be presented. Was it leaked?: BJP leader Gulab Chand Kataria pic.twitter.com/Ns4jCrVoYY
सीएम ने दी ये सफाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने सफाई देते हुए कहा, 'विपक्ष केवल ये कह सकता है कि जो बजट मैं पढ़ रहा हूं और जो कॉपियां सदन के सदस्यों के पास है, उनमें अंतर है. अगर कोई पेज मेरे बजट में गलती से जुड़ गया है तो बजट लीक होने का सवाल कैसे हुआ?'
You (Opposition) can point out only if there's a difference b/w what's written in the budget in my hand and its copies given to the House members. If a page was added to my budget copy by mistake, then how does the matter of leaking of budget arise?: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/L3C1pzuOiG
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 10, 2023
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ली चुटकी
बीजेपी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट भाषण की घोषणाएं पढ़ रहे हैं. तभी पीछे से मंत्री महेश जोशी ने उनसे कुछ कहा और सीएम ने अपना भाषण रोक दिया, तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सतीश पूनिया ने वीडियो के साथ लिखा, 'मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा…राजस्थान में अब बजट भी लीक…' गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में राजस्थान में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, पटवारी भर्ती की परीक्षा, वन रक्षक परीक्षा समेत कई पेपर लीक हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा…
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 10, 2023
राजस्थान में अब बजट भी लीक…#सच_तो_ये_है #Rajasthan pic.twitter.com/VwHVXN4ozj
बीजेपी के नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने सदन में कहा, 'इनका बजट केवल इनके ब्रीफकेस में पैक रहता है, किसी को भी इसकी जानकारी नहीं होती है. वो सही बजट पढ़ रहे हैं या गलत लाइन पढ़ रहे हैं, इन्हें कैसे पता चला? ऐसे लीक बजट को आप सदन में नहीं रख सकते हैं. दोबारा बजट बनाकर, तारीख तय करके आएं, हमें कोई एतराज नहीं है.'
03:26 PM IST