12 फरवरी को राजस्थान, 13 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देश को समर्पित करेंगे करोड़ों की सौगात
PM Modi Rajasthan and Bengaluru Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा और 13 फरवरी को बेंगलुरु का दौरा करेंगे. राजस्थान के दौसा में वह 18 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित करेंगे. बेंगलुरु में वह एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे.
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi Rajasthan and Bengaluru Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जाएंगे. वहीं, 13 फरवरी को पीएम का कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दौरा करेंगे. राजस्थान के दौसा में वह कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और 18 हजार 100 करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह 13 फरवरी को बेंगलुरु में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे. एयरो इंडिया 2023 में भारतीय आधुनिक टेकनोलॉजी और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ये पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' के विजन के अनुरूप है.
देश को समर्पित करेंगे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा- लालसोट खंड देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1,386 किमी है. इस एक्सप्रेसवे के बाद दिल्ली से मुंबई की यात्रा का समय 24 घंटे से घटकर केवल 12 घंटे रह गया है. ये एक्सप्रेसवे छह राज्य- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरता है. इसके अलावा ये कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वड़ोदरा और सूरत जैसे बड़े शहरों को भी जोड़ता है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
इन प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बांदीकुई से जयपुर तक विकसित होने वाली 67 किलोमीटर लंबी चार लेन की स्पर सड़क शामिल है. इसके अलावा 3,775 करोड़ की लागत वाली कोटपूतली से बड़ाओदानियो की छह लेन वाली स्पर सड़क भी है. साथ ही 150 करोड़ की लागत से बनने वाली लालसोट-करौली खंड की दो लेन पेव्ड शोल्डर को विकसित किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बेंगलुरु में पीएम मोदी के कार्यक्रम
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पीएम मोदी एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. इस साल एयरो इंडिया की थीम '“The Runway to a Billion Opportunities'है. एयरो इंडिया 2023 में 80 देशों की भागीदारी देखी जाएगी. इसके अलावा 30 देशों के मंत्री और भारत और ग्लोबल ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के 65 सीईओ हिस्सा लेंगे. एयरो इंडिया 2023 में 800 डिफेंस कंपनी भी भाग लेंगी जिसमें, 700 भारतीय और 100 विदेशी कंपनियां होंगी. वहीं, इसमें एमएसएमई और स्टार्टअप्स भी हिस्सा लेंगे.
01:05 PM IST