77th Independence Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- देश की इकोनॉमी ने दूसरों को दी आशा, चुनौतियों को अवसरों में बदला
77th Independence Day: राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं के नाजुक दौर से गुजरने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता का वातावरण होने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था न केवल समर्थ सिद्ध हुई है बल्कि दूसरों के लिए आशा का स्रोत भी बनी है.
(Image- PIB)
(Image- PIB)
77th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के नाम अपना संबोधन दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं के नाजुक दौर से गुजरने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता का वातावरण होने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था न केवल समर्थ सिद्ध हुई है बल्कि दूसरों के लिए आशा का स्रोत भी बनी है.
विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं नाजुक दौर से गुजर रही हैं. वैश्विक महामारी के कारण हुए आर्थिक संकट से विश्व समुदाय पूरी तरह बाहर नहीं आ पाया था कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर हो रही घटनाओं से अनिश्चितता का वातावरण और गंभीर हो गया. उन्होंने कहा, फिर भी सरकार कठिन परिस्थितियों का अच्छी तरह से सामना करने में सक्षम रही हैं. देश ने चुनौतियों को अवसरों में बदला है और प्रभावशाली सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ भी दर्ज की है. हमारे अन्नदाता किसानों ने हमारी इकोनॉमिक ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्र उनका ऋृणी है.
ये भी पढ़ें- ITC का शेयर खरीदने वालों को तोहफा! हर 10 शेयर के बदले मिलेगा ITC Hotels का एक शेयर, Q1 मुनाफा 16% बढ़ा
RBI महंगाई काबू करने में सफल
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति (Inflation) चिंता का कारण बनी हुई है लेकिन सरकार और रिजर्व बैंक इस पर काबू पाने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जन सामान्य पर मुद्रास्फीति का अधिक प्रभाव पड़ने नहीं दिया है और गरीबों को व्यापक सुरक्षा कवच भी प्रदान किया है.
मुर्मू ने कहा कि वैश्विक आर्थिक विकास के लिए दुनिया की निगाहें आज भारत पर टिकी हुई हैं. उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा दिया
मुर्मू ने कहा, हमारी आर्थिक प्रगति की इस यात्रा में समावेशी विकास पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निरंतर हो रही आर्थिक प्रगति के दो प्रमुख आयाम हैं. उन्होंने एक ओर बिजनेस को आसान बनाकर और रोजगार के अवसर पैदा करके उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है तो दूसरी ओर जरूरतमंदों की सहायता के लिए अलग-अलग पहल एवं व्यापक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वंचितों को वरीयता सरकार नीतियों और कार्यो के केंद्र में रहते हैं, इसके परिणामस्वरूप पिछले दशक में बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकालना संभव हो पाया है.
ये भी पढ़ें- महंगाई से आजादी: 15 अगस्त से ₹50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, रियायती दर पर Tomato बेचना जारी रखेगी सरकार
आदिवासियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष योजनाएं
राष्ट्रपति ने कहा कि इसी प्रकार आदिवासियों की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें प्रगति की यात्रा में शामिल करने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मुर्मू ने कहा, मैं अपने आदिवासी भाई बहनों से अपील करत हूं कि आप सब अपनी परंपराओं को समृद्ध करते हुए आधुनिकता को अपनाएं. उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि आर्थिक विकास के साथ साथ मानव विकास संबंधी सरोकारों को भी उच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 PM IST