Union Budget 2023: PM मोदी बोले- मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला बजट, 'गांव, गरीब और किसानों का भी रखा गया ध्यान
Union Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत को पूरा करने के लिए मजबूती का कार्य करेगा.
Union Budget 2023: PM मोदी बोले- मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला बजट, 'गांव, गरीब और किसानों का भी रखा गया ध्यान
Union Budget 2023: PM मोदी बोले- मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला बजट, 'गांव, गरीब और किसानों का भी रखा गया ध्यान
Union Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत को पूरा करने के लिए मजबूती का कार्य करेगा.ऐसे लोगों के लिए टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट की योजना की गई है. पीएम विश्वकर्मा योजना यानी विकास इन विश्वकर्माओं के लिए बड़ा बदलाव लाएगा. इस बजट में हम डिजिटल एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर की बड़ी योजना लेकर आए हैं. हम मिलेट्स के लिए बड़ी योजना लेकर आए हैं. जब यह घर-घर पहुंच रहा है, पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहा है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारत के किसानों को होना है. इसलिए बजट में इसके लिए श्रीअन्न की बड़ी योजना बनाई गई है. इससे हमारे आदिवासी भाई बहन जो किसानी करते हैं, उन्हें फायदे मिलेंगे और देश को इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.
मोदी ने कहा, गांव में रहने वाली महिलाओं से लेकर शहरी महिलाओं के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं. ऐसे अनेक कदमों को पूरी ताकत से आगे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप भारत में बड़ी जगह अपने लिए ले चुका है. इन्हें संबल देने के लिए नई पहल बजट में किया गया है. महिलाओं के लिए एक विशेष बजट योजना भी शुरू की जा रही है. जनधन अकाउंट के बाद यह विशेष बचत योजना सामान्य परिवार की माओं को बड़ा फायदा देने वाली है.
मोदी ने कहा, इस बजट में हम डिजिटल एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर की बड़ी योजना लेकर आए हैं. हम मिलेट्स के लिए बड़ी योजना लेकर आए हैं. जब यह घर-घर पहुंच रहा है, पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहा है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारत के किसानों को होना है. इसलिए बजट में इसके लिए श्रीअन्न की बड़ी योजना बनाई गई है. इससे हमारे आदिवासी भाई बहन जो किसानी करते हैं, उन्हें फायदे मिलेंगे और देश को इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी पर बहुत बल दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में वंचितों को वरियता दी गई है. महिलाओं के लिए भी विशेष बजट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट भारत के विकास को नई गति देगा. उन्होंने कहा इस बजट में MSMEs का भी ध्यान रखा गया है और पेमेंट की भी नई व्यवस्था बनाई गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं निर्मला सीतारामन को इस बजट के लिए बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा, "ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा."
02:32 PM IST