Mann Ki Baat: PM मोदी बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, हम भारतीयों को इस बात का गर्व
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.
Mann Ki Baat: PM मोदी बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, हम भारतीयों को इस बात का गर्व
Mann Ki Baat: PM मोदी बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, हम भारतीयों को इस बात का गर्व
Mann ki baat 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल की पहली मन की बात की. इस दौरान अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड में आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है.
आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने में आगे
आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं. इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है. टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है.
CRPF की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक पहलुओं की काफी प्रशंसा हो रही है. जैसलमेर से पुल्कित ने मुझे लिखा है कि 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर बहुत अच्छा लगा. कानपुर से जया ने लिखा है कि उन्हें परेड में शामिल झांकियों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को देखकर आनंद आया. इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली Women Camel Riders और CRPF की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना हो रही है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डॉ अम्बेडकर को किया याद
डॉ अम्बेडकर ने बौद्ध भिक्षु संघ की तुलना भारतीय संसद से की थी. उन्होंने उसे एक ऐसी संस्था बताया था, जहां प्रस्ताव, संकल्प, कोरम और वोटों की गिनती के लिए कई नियम थे. बाबासाहेब का मानना था कि भगवान बुद्ध को इसकी प्रेरणा उस समय की राजनीतिक व्यवस्थाओं से मिली होगी.
'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र'
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है. लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है. सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं.
मन की बात कार्यक्रम का आज 97 वां एपिसोड
आज मन की बात कार्यक्रम का आज 97वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री मोदी हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश-दुनिया से जुड़ी कई बातों को देशवासियों के साथ शेयर करते हैं. साल 2022 के अंतिम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण से जुड़ी बातों का ज़िक्र किया था.
100वें एपिसोड के लिए हो रहा ये कॉम्पिटिशन
अप्रैल महीने में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होना है. इस एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने का कॉम्पिटिशन रखा है. ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है, जिसके लिए लोग अपने बनाए लोगो और जिंगल को सब्मिट कर रहे हैं. सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप mygov.in पर आसानी से अप्लाई कर सब्मिट कर सकते हैं.
2014 में हुई थी शुरुआत
मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं. कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में किया गया था. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाता है. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाता है.
11:32 AM IST