PM Modi: अरुणाचल को पीएम मोदी की सौगात, पहला एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, कहा-यहां लोगों के चेहरे पर कभी भी निराशा नहीं झलकती
PM Modi In Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित कर बधाई दी.
PM Modi: अरुणाचल को पीएम मोदी की सौगात, पहला एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, कहा-यहां लोगों के चेहरे पर कभी भी निराशा नहीं झलकती
PM Modi: अरुणाचल को पीएम मोदी की सौगात, पहला एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, कहा-यहां लोगों के चेहरे पर कभी भी निराशा नहीं झलकती
PM Modi In Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में पीएम मोदी ने पहले एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित कर बधाई दी. पीएम ने साल 2019 में इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी जो 645 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है. पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं जब भी अरुणाचल आता हूं एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं. अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है.
Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation the 600 MW Kameng hydro power station, in Itanagar, Arunachal Pradesh.
— ANI (@ANI) November 19, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/nHvqMQvbA5
अटकाना, लटकना, भटकना का युग चला गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं. 'अटकाना, लटकन, भटकना' का युग चला गया है.
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईटानगर पहुंचे हैं। यहां वे डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/6jf8ghJOj7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
हमारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है, अरुणाचल की इस उपलब्धि के लिए पूरे पूर्वोत्तर को बधाई, पहले यहां केवल चुनाव जीतने की कोशिश में लोग लग रहते थे. वहीं अब माहौल बदल रहा है. अब केवल कोशिश नहीं होती बल्कि विकास भी होते दिखाई देता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इतने करोड़ में बना है एयरपोर्ट
जानकारी के मुताबिक ग्रीनफील्ड एयपोर्ट तकरीबन 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के साथ बना है. वहीं इसके एरिया की बात करें तो यह 690 एकड़ से ज्यादा है. 2,300 मीटर रनवे के साथ यह एयरपोर्ट सभी मौसम के वर्किंग है. हवाई अड्डे का नाम अरुणाचल प्रदेश की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सूर्य (दोन्यी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति इसकी सदियों पुरानी स्वदेशी श्रद्धा को दर्शाता है.
12:34 PM IST