मध्य प्रदेश के दमोह में बोले PM मोदी-तीसरे कार्यकाल में सबसे बड़ी इकोनॉमी बना के दिखाऊंगा
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज कई रैलियों में संबोधन करेंगे. मध्य प्रदेश के दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तीसरे कार्यकाल में सबसे बड़ी इकोनॉमी बना के दिखाऊंगा.
मध्य प्रदेश के दमोह में बोले PM मोदी-तीसरे कार्यकाल में सबसे बड़ी इकोनॉमी बना के दिखाऊंगा
मध्य प्रदेश के दमोह में बोले PM मोदी-तीसरे कार्यकाल में सबसे बड़ी इकोनॉमी बना के दिखाऊंगा
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज कई रैलियों में संबोधन करेंगे. मध्य प्रदेश के दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तीसरे कार्यकाल में सबसे बड़ी इकोनॉमी बना के दिखाऊंगा.
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Madhya Pradesh's Damoh
— ANI (@ANI) November 8, 2023
"Today, praises are being sung of India in the whole world. India's Chandrayaan-3 has reached where no other nation has reached. The G20 summit held in India is being talked about by all. Our sportspersons are… pic.twitter.com/O8ApCYOnUS
'कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही'
अपने संबोधन में पीएम ने कहा-आज दमोह, पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार.आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है. "वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी. कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते गए. कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं बल्कि उनके लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है. 2014 तक जब 10 साल कांग्रेस को मौका दिया गया था तब उस समय के प्रधानमंत्री क्या करते थे आपको पता नहीं था उस समय पीएम रिमोट से चलते थे और आज कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं.
'हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे'
पीएम ने कहा-गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी. वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपए भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपए सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था. "जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं और जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं. हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:27 PM IST