आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...
आधार कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन मिल रहा है. अगर आपके पास भी आधार कार्ड से लोन लेने का ये मैसेज आया है तो सतर्क हो जाएं. सरकार ने इस मैसेज की सच्चाई बताई है.
आप भी चेक करा सकते हैं वायरल मैसेज की सच्चाई. (File Photo)
आप भी चेक करा सकते हैं वायरल मैसेज की सच्चाई. (File Photo)
PIB Fact Check: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी है. आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो सरकारी सुविधाओं को लेने में मदद करता है. बैंक खाता खोलने और लोन लेने के आवेदन के समय आधार कार्ड की जानकारी देनी होती है. आधार कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन मिल रहा है. अगर आपके पास भी आधार कार्ड से लोन लेने का ये मैसेज आया है तो सतर्क हो जाएं. सरकार ने इस मैसेज की सच्चाई बताई है.
क्या है वायरल मैसेज?
एक फर्जी मैसेज में पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिए जाना का दावा किया जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधारकार्ड लोन 2% ब्याज पर मिल रहा है और 50% माफ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग से किसान बन गया लखपति, 6 हजार खर्च कर कमा लिया 2 लाख रुपये
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सरकार ने बताई सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. PIB फैक्ट चेक ने कहा कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का दावा फर्जी है. उसने कहा, कृपया ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर न करें. यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है.
ये भी पढ़ें- इस शहर में है अपना घर तो एक्सट्रा कमाई का मौका, इस काम के लिए सरकार दे रही 25 हजार रुपये
आप भी चेक करा सकते हैं वायरल मैसेज की सच्चाई
आपको बता दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST