World Mosquito Day 2021: मच्छर से पनपने वाले रोग से बचाव है बेहद जरूरी, जानें जरूरी बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Aug 20, 2021 10:19 PM IST
World Mosquito Day 2021: इंसानों को अगर किसी से सबसे ज्यादा खतरा है तो वो हैं मच्छर (Mosquito). शायद आप यह सुनकर चौक जाएं. लेकिन सच यही है. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि मानव को सबसे ज्यादा अगर किसी जीव-जंतु या किसी कीट से नुकसान हुआ है तो उसमें मच्छर सबसे पहले है. किसी जीव जंतु से अगर इंसानों की सबसे ज्यादा मौत हुई है तो वह सिर्फ मच्छर से है. एक ताजा स्टडी के मुताबिक दुनियाभर में मच्छर के चलते हर साल औसत 7 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
1/6
साढ़े तीन हजार प्रजाति के हैं मच्छर
दुनिया में कुल साढ़े तीन हजार प्रजाति के मच्छर पाए जाते हैं. इनमें से कुछ मच्छर इंसानों के लिए घातक होते हैं. इन मच्छरों से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंग्यू के अलावा चिकुनगुनिया, येलो फीवर, जीका जैसे रोगों के वायरस फैलते हैं और इंसानों के लिए कई बार जानलेवा भी साबित होते हैं. सबसे ज्यादा आतंक डेंगू और मलेरिया का रहा है. लेकिन सावधानी और समय पर इलाज अगर हो जाए तो इससे बचा भी जा सकता है. आज (World Mosquito Day 2021) विश्व मच्छर दिवस है. साल 1897 में ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने बताया था कि मनुष्य में मलेरिया का संचार मादा एनाफिलीज मच्छर की वजह से होता है. इस खोज के बाद से ही आज के दिन को विश्व मच्छर दिन के तौर पर मनाया जाता है. आइए जानते हैं कैसे इससे बचा जा सकता है.
2/6
घर और परिसर में पानी न जमने दें
मच्छर सबसे ज्यादा पानी में पनपते हैं. घर और परिसर में हफ्ते में एक बार समय निकालकर ऐसी चीजों पर नजर डालें जो खुली रखी हैं और उनमें पानी जमा है. मच्छर अपने अंडे इन चीजों पर जमा पानी में देते हैं और ये बाद में लार्वा के तौर पर बड़े होते हैं और बड़े होकर मच्छर बन जाते हैं. लिहाजा ऐसी जगहों को साफ करना जरूरी है. इसके पानी को समय-समय पर बदलते रहें.
TRENDING NOW
3/6
कचरा न जमा होने दें
4/6
समय रहते इलाज है जरूरी
5/6
सुबह शाम ज्यादा ध्यान दें
6/6