Passport Verification: पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन अब और आसान, 15 नहीं 5 दिनों में काम कर देगा mPassport Police ऐप
Passport verification: केंद्र सरकार ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को फास्ट बनाने के लिए mPassport Police App लॉन्च किया है. यह कदम पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रोसेस को सुगम बनाएगा.
Passport verification: पासपोर्ट को लेकर हमारा कोई भी काम अटकता है तो हमारे सामने लंबे-चौड़े कागजी कार्रवाई का डर खड़ा हो जाता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में चीजें काफी आसान हो गई है. बहुत सारा प्रोसेस ऑनलाइन आ जाने से हमारे कई काम पहले के मुकाबले ज्यादा जल्दी और आसानी से हो जाते हैं.. अब पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी पहले से बहुत आसान हो जाएगा. अब इसके लिए एक खास ऐप ही लॉन्च किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को फास्ट बनाने के लिए mPassport Police App लॉन्च किया है. यह कदम न केवल पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रोसेस को सुगम बनाएगा बल्कि पासपोर्ट को समय पर अपडेट करने और जारी करने में भी मदद करेगा.
विदेश मंत्रालय ने लॉन्च किया है नया mPassport Police App
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को और कारगर बनाने और तेज करने के लिए एक mPassport Police App पेश किया है. दिल्ली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा, पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है. प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए, विदेश मंत्रालय ने एमपासपोर्ट पुलिस ऐप पेश किया है.
15 दिनों का काम 5 दिनों में निपटेगा
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए. इससे पुलिस वेरिफिकेशन और रिपोर्ट जमा करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि टैबलेट का उपयोग कर वेरिफिकेशन टाइम को 15 दिन से घटाकर पांच दिन कर देगा, प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय सीमा को 10 दिन कम कर देगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा है कि वह कुशल सेवा वितरण और डिजिटल इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST