पासपोर्ट बनावना है तो ध्यान दें! 5 दिन बंद रहेंगे देश के सभी सेवा केंद्र, नहीं होगा पोर्टल पर कोई काम
Passport Seva Kendra: देश भर में आज शाम 8 बजे से लेकर अगले पांच दिन तक पासपोर्ट पोर्टल ठप रहने वाला है. इसके साथ ही देशभर में मौजूद सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK), और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) बंद रहने वाला है.
Passport Seva Kendra: अगर आपको देश के बाहर कभी भी ट्रैवल करना है, तो इसके लिए जो एक सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए, वो है भारतीय पासपोर्ट. इसके बिना आपको ट्रैवल की मंजूरी नहीं मिलने वाली है. ट्रैवल के साथ भारतीय पासपोर्ट पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी माना जाता है. ऐसे में आपके पास पासपोर्ट होना बहुत ही आवश्यक है. लेकिन अगर आपने हाल-फिलहाल में पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया है या अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है.
5 दिन नहीं होगा कोई काम
आपको बता दें कि देश भर में आज शाम 8 बजे से लेकर अगले पांच दिन तक पासपोर्ट पोर्टल ठप रहने वाला है. इसके साथ ही देशभर में मौजूद सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK), और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) बंद रहने वाला है. दरअसल, पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशिलय वेबसाइट के मुताबिक, 29 अगस्त, 2024 की शाम 8 बजे से लेकर 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहने वाला है.
Advisory - Passport Seva portal will be unavailable from 2000 hrs (29.8.2024) till 0600 hrs (2.9.2024) due to technical maintenance. @SecretaryCPVOIA @MEAIndia @CPVIndia pic.twitter.com/PzZnBMvGcP
— PassportSeva Support (@passportsevamea) August 25, 2024
कैंसिल हो गए सभी अपॉइंटमेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पासपोर्ट इंडिया की साइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस 30 अगस्त के लिए जिन लोगों को पहले अपॉइंटमेंट दिया जा चुका है, वे सभी कैंसिल हो गए हैं और लोगों को उनके नए अपॉइंटमेंट उनकी सुविधा के हिसाब से फिर से अलॉट कर दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस दौरान पासपोर्ट ऑफिस जाकर कोई काम कराना है, तो कुछ दिन का इंतजार कर लेना चाहिए.
क्यों बंद हुआ पासपोर्ट पोर्टल
पासपोर्ट विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सिर्फ पासपोर्ट पोर्टल ही नहीं, बल्कि पासपोर्ट सेवा केंद्र, क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस, विदेश मंत्रालय और पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का काम भी ठप रहने वाला है. पासपोर्ट विभाग ने बताया कि पोर्टल पर कुछ टेक्निकल मेंटेनेंस के कारण अगले 5 दिनों तक ये असुविधा रहने वाली है.
03:48 PM IST