Digital Passport से आसान होगा हवाई सफर, इस देश ने शुरू की सर्विस, समझें क्या है डिजिटल पासपोर्ट, क्या होंगे फायदे
Digital Passport: दुनिया भर में फिनलैंड डिजिटल पासपोर्ट को लॉन्च करने वाला पहला देश है. ये फिजिकल पासपोर्ट का एक डिजिटल वर्जन है. इसके बाद यात्रियों को पासपोर्ट की हार्ड कॉपी के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. हालांकि, अभी इसे भारत में कब तक शुरू किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
फिनलैंड दुनिया का पहला देश है जिसने अपने नागरिकों के लिए डिजिटल पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है.
फिनलैंड दुनिया का पहला देश है जिसने अपने नागरिकों के लिए डिजिटल पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है.
Digital Passport: दुनिया डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रही है. डिजिटल पेमेंट के बाद अब डिजिटल पासपोर्ट सर्विस भी शुरू होने जा रही है. ऐसा फिनलैंड में हो रहा है. फिनलैंड ने अपने नागरिकों के लिए डिजिटल पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है. ऐसा करने वाला फिनलैंड दुनिया का पहला देश है. हवाई यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए डिजिटल पासपोर्ट की शुरुआत की गई है. फिनलैंड के साथ यूरोपीय यूनियन भी डिजिटल पासपोर्ट को बढ़ावा दे रही है. यूरोपीय यूनियन साल 2030 तक 27 देशों में 80 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों को डिजिटल पासपोर्ट के इस्तेमाल के लिए एंगेज करना चाहती है. हालांकि, भारत में ये सर्विस कब शुरू होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. आइए समझते हैं, क्या होता है डिजिटल पासपोर्ट?
डिजिटल पासपोर्ट क्या है?
डिजिटल ट्रैवल क्रेडेंशियल (DTC) फिजिकल पासपोर्ट का एक डिजिटल वर्जन है. इसे कस्टमर आसानी से स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकता है. यह इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के मानकों का पालन करता है, जो डिजिटल यात्रा दस्तावेजों के लिए वैश्विक ढांचे पर काम कर रहा है. दुनिया में पहली बार फिनलैंड में DTC का परीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल इसे फिनलैंड और UK के बीच Finnair फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले फिनलैंड के नागरिक ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिजिटल पासपोर्ट के फायदे
जिस तरह डिजिटल पेमेंट आज हर इंसान के बीच लोकप्रिय हो चुका है. ठीक उसी तरह, डिजिटल पासपोर्ट के भी कई फायदे हैं. एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए घंटों पहले नहीं निकलना होगा. लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटल पासपोर्ट आपका समय बचाने में मदद करेगा. फिजिकल पासपोर्ट का डिजिटल वर्जन आइडी-प्रूफ के नाम पर हो रहे फ्रॉड को रोकने में भी मदद करेगा. इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी. साथ ही यात्रियों को पासपोर्ट की हार्ड कॉपी के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
कैसे मिलेगा डिजिटल पासपोर्ट?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फिनलैंड के नागरिकों के लिए इसे डिजिटल ट्रैवलिंग डॉक्युमेंट्स के तौर पर जारी किया गया है, जो लंदन, मैनचेस्टर और एडिनबर्ग से फिनएयर (Finnair) फ्लाइट्स के जरिये यात्रा कर रहे हैं. फरवरी 2024 के आखिर तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक सीमा नियंत्रण से गुजरने में सक्षम हो सकेंगे. फिनलैंड के नागरिक डिजिटल ट्रैवल क्रेडेंशियल्स (DTC) कन्ज्यूमर के रूप में रजिस्ट्रेशन करके डिजिटल पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं और फिनलैंड छोड़ने या यहां पहुंचने के लिए सीमा नियंत्रण पर डिजिटल पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि फिनलैंड ने डिजिटल पासपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए फिनएयर, पुलिस और एयरपोर्ट ऑपरेटर फिनेविया के साथ करार किया है. इसका परीक्षण भी शुरू हो चुका है. अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो यात्रियों को भविष्य में फिजिकल पासपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:28 PM IST