Parliament winter session: लोकसभा में संसदीय समिति आज देगी ये खास रिपोर्ट, अतिरिक्त ड्यूटी पर वित्त मंत्री का होगा जवाब
Parliament winter session: अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कल्याण पर समिति की रिपोर्ट आएगी. इसे राजेश वर्मा और चुन्नी लाल साहू लोकसभा में पेश करेंगे.
Parliament winter sessions: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament winter sessions 2022) में बुधवार को ससंदीय समिति Parliamentary Committee की तरफ से अहम रिपोर्ट पेश किए जाएंगे. साथ ही राज्य सभा में भी वित्त मंत्री अतिरिक्त ड्यूटी और वापसी वाले बिल पर जवाब देने वाली हैं. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति की रिपोर्ट देगी. साथ ही संपीड़ित बायोगैस कार्यान्वयन (Compressed BioGas Implementation) की समीक्षा पर भी रिपोर्ट आनी है. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कल्याण पर समिति की रिपोर्ट आएगी. इसे राजेश वर्मा और चुन्नी लाल साहू लोकसभा में पेश करेंगे.
विदेश मंत्रालय पर भी आएगी रिपोर्ट
खबर के मुताबिक, विदेश मामलों पर बनी स्टैंडिंग कमिटी (Standing committee) विदेश मंत्रालय द्वारा की गई कार्रवाई पर (सत्रहवीं लोक सभा) अठारहवीं रिपोर्ट पेश करेगी. इसमें सरकार की तरफ से 'भारत और अंतर्राष्ट्रीय' विषय पर समिति की नौवीं रिपोर्ट में निहित टिप्पणियों/सिफारिशों, दूसरे देशों के साथ प्रत्यर्पण संधियों, शरण सहित कानूनी मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा और वित्तीय अपराधों के मुद्दों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट आएगी.
राज्यसभा में ये रिपोर्ट पेश होंगे
राज्यसभा (Rajya Sabha) में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट - सबका विश्वास (विरासत विवाद समाधान) योजना (SVLDRS) 2019 - संघ सरकार - राजस्व विभाग - (अप्रत्यक्ष कर - माल और सेवा कर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर) रिपोर्ट पेपर रखा जाएगा. साथ ही भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट मार्च, 2021 को खत्म वर्ष - भारतीय रेलवे में पटरी से उतरना - संघ सरकार (रेलवे) - निष्पादन लेखापरीक्षा - 2022 की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.यह पंकज चौधरी की तरफ से पेश की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:20 AM IST