Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिन में होंगी 17 बैठकें, पुरानी संसद से ही होगा संचालन
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 17 बैठकें होंगी.
Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिन में होंगी 17 बैठकें, पुरानी संसद से ही होगा संचालन
Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिन में होंगी 17 बैठकें, पुरानी संसद से ही होगा संचालन
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र यानी विंटर सेशन 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा. आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे. 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मदों पर चर्चा की उम्मीद है.
Winter Session, 2022 of Parliament will commence from 7 December & continue till 29th December having 17 sittings spread over 23 days. Amid Amrit Kaal looking forward to discussions on Legislative Business & other items during the session. Looking forward for constructive debate. pic.twitter.com/4LnYvEaUmd
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) November 18, 2022
संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी
प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, ''संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मतों पर चर्चा की उम्मीद है। रचनात्मक बहस के लिए हम तैयार हैं।''
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर की जगह दिसंबर में सत्र
शीतकालीन सत्र हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है, लेकिन इस बार यह दिसंबर के महीने में शुरू हो रहा है. गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की वजह से इस बार शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि सत्र जहां पुराने भवन में होने की संभावना है.
बिना किसी कोरोना प्रोटोकोल के सत्र आयोजित
कोरोना की स्थिति को देखते हुए और क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकांश सदस्यों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो चुका है, इसलिए बिना किसी प्रतिबंध के सत्र आयोजित होने की संभावना है.
शीतकालीन सत्र में क्या उम्मीद
सत्र के पहले दिन सदस्यों के दिवंगत सदस्यों को सम्मान देने की संभावना है. मौजूदा सदस्यों के निधन को मद्देनजर रखते हुए आगामी सत्र का पहला दिन स्थगित होने की संभावना है. मॉनसून सत्र की बात करें तो ये 18 जुलाई को शुरू हुआ था और 8 अगस्त को स्थगित हो गया था. 22 दिनों की अवधि में 16 सत्र हुए थे.
नए संसद भवन में अभी काम बाकी
संसद के नए भवन का सिविल काम-काज लगभग पूरा हो चुका है लेकिन आखिर दौर का काम और बिजली का काम इस साल के आखिर तक पूरा हो सकता है.निर्माण कार्य की गति में तेजी लाने के लिए फर्नीचर, कालीन, दीवार पेंटिंग और भवन को सुसज्जित करने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भवन निर्माण का काम भी चल रहा है. अभी भवन तैयार हो जाने की कोई तय तारीख नहीं बताई जा सकती है.
02:00 PM IST