Monsoon Session 2023: 20 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, आपके काम के इन जरूरी बिलों को किया जाएगा पेश
Parliament Monsoon Session 2023: संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है. संसद का ये सेशन पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में हो सकता है.
Parliament Monsoon Session 2023: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो सकता है. कल CCPA की अहम बैठक में इसे लेकर अहम फैसला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा. करीब एक महीने तक चलने वाले इस मानसून सत्र में 20 बैठक हो सकती है और संसद का ये सेशन स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के पहले समाप्त हो सकता है. इस बार मानसून सत्र में संसद में कई सारे अहम बिल कानून की शक्ल ले सकते हैं.
कब शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की 28 जून, 2023 को हुई बैठक कई जरूरी फैसले लिए गए हैं. इसमें संसद के मानसून सत्र की भी चर्चा हुई है. संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2023) 20 जुलाई से शुरू हो सकता है.
मानसून सत्र में पेश हो सकते हैं ये बड़े बिल
संसद के मानसून सत्र में कई अहम बिल पारित हो सकते हैं. इसमें राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (National Financial Information Registry), डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक (Digital Personal Data Protection Bill), दिवाला और दिवालियापन संहिता - संशोधन बिल (Insolvency and Bankruptcy Code (Amendment) बिल कानून की शक्ल ले सकते हैं. इसके साथ ही संसद में ऑफशोर माइनिंग के लिए MMDR में संशोधन बिल भी आ सकता है.
संसद के नए भवन में होगा मानसून सेशन
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2023) एक मामले में ऐतिहासिक होने वाला है. मानसून सेशन संसद की नई बिल्डिंग में होने वाला है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नये संसद भवन में बैठक हो सकती हैं. संसद के नये भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 28 मई को किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:36 PM IST