20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र और 11 अगस्त तक चलेगा, सदन में पेश होंगे कई महत्वपूर्ण बिल
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 20 जुलाई से मानसून सत्र का आगाज होगा. यह 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सदन में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे.
(कई अहम बिल पेश होंगे. फोटो- रॉयटर्स)
(कई अहम बिल पेश होंगे. फोटो- रॉयटर्स)
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र 23 दिनों तक चलने वाला जिसमें कुल 17 बैठक होंगी. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं.
नए संसद भवन में सेशन का आगाज संभव
जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र का आगाज नए संसद भवन होगा. हालांकि, इसको लेकर अभी पुष्ट जानकारी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसदीय भवन का उद्घाटन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई डिपार्टमेंट को शिफ्टिंग के आदेश भी मिल गए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, "संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई 2023 से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा। सभी दल मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में अपना योगदान दें। pic.twitter.com/jT0dzO8ZBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
यूनिफार्म सिविल कोड पर रहेगी नजर
मानसून सत्र में काफी कोलाहल की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर गंभीर है. माना जा रहा है कि सरकार सदन में इसे पेश कर सकती है. इस बिल को पास कराने के लिए राज्यसभा और लोकसभा में काफी हलचल देखने को मिल सकती है.
राज्यसभा में गणित अलग है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लोकसभा में बीजेपी के पास 300 से अधिक सांसद हैं और पार्टी को सहयोगियों का भी साथ मिलेगा. हालांकि, इसे उच्च सदन यानी राज्यसभा से पास कराना सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. वर्तमान में राज्यसभा में 8 सीट खाली है और सदस्यों की कुल संख्या 237 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:37 PM IST