Operation Ganga: यूक्रेन से बाहर निकाल गए 18,000 भारतीय, अगले दो दिनों में होगी 7400 नागरिकों की वापसी
Operation Ganga: यूक्रेन में जारी रूसी हमले के बीच भारत ने 18,000 से अधिक अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाल लिया है.
Operation Ganga: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार को बताया कि अगले दो दिनों में स्पेशल फ्लाइट्स से 7,400 से अधिर भारतीयों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारत वापस लाए जाने की उम्मीद है. मंत्राल ने बताया कि भारत एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा और गो फर्स्ट से शुक्रवार को कुल 17 उड़ाने ऑपरेट होने की उम्मीद है.
मिनिस्ट्री ने बताया कि भारत यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी देशों जैसे- रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से स्पेशल फ्लाइट के माध्यम से अपने नागरिकों को निकाल रहा है. रूसी सैन्य हमले के कारण 24 फरवरी से यूक्रेनी हवाई क्षेत्र बंद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
7400 से अधिक भारतीय आएंगे वापस
मिनिस्ट्री ने बताया कि सिविलियन फ्लाइट की संख्या को बढ़ाया जा रहा है और अगले दो दिनों में 7,400 से अधिक लोगों को इन स्पेशल फ्लाइट से लाए जाने की उम्मीद है. शुक्रवार को करीब 3,500 और शनिवार को 3,900 से अधिक लोगों के भारत वापस आने की उम्मीद है.
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 22 फरवरी से अभी तक 6,998 लोगों को स्पेशल फ्लाइट के जरिए वापस लाया गया है. इनमें भारतीय वायु सेना (IAF) के फ्लाइट भी शामिल है.
चार केंद्रीय मंत्री गए है नागरिकों को वापस लाने
बता दें कि चार केंद्रीय मंत्री भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हैं. हरदीप सिंह पुरी हंगरी में हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में हैं, किरन रिजिजू स्लोवाकिया में हैं और वी के सिंह पोलैंड में हैं.
तेजी से निकाले जा रहे भारतीय
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के निकासी का अभियान और तेज हो रहा है. बीते दिन दूतावास के एडवायजरी के बाद अभी तक 1,000 से अधिक भारतीयों यूक्रेन के Kharkiv से निकलकर पास के पिसोचिन के लिए प्रस्थान किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय खारकीव और सुमी दोनों से भारतीयों को कैसे निकाला जा सकता है, इसके लिए यूक्रेन और रूस दोनों देशों के अधिकारियों से बात की जा रही है.
18,000 से अधिक लोगों ने छोड़ा यूक्रेन
पिछले 24 घंटों में करीब 15 फ्लाइट भारत में उतरी हैं, जिसमें 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है. बागची ने यह भी बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से लगभग 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं.
08:28 PM IST