AIIMS ने उठाया बड़ा कदम, अब बिना स्क्रीनिंग नहीं लौटेगा कोई कैंसर मरीज, कर्मचारियों के लिए बनेगी केवल ई-पर्ची
Delhi AIIMS: 1 बजे तक चलने वाली ओपीडी के बाद शाम के 5 बजे तक स्क्रीनिंग ओपीडी नियमित रूप से चलेगी. इसके लिए विभिन्न विभागों से एक-एक रेजिडेंट डॉक्टर रोटेशन के आधार पर स्क्रीनिंग ओपीडी में मरीजों को देखेंगे.
AIIMS ने उठाया बड़ा कदम, अब बिना स्क्रीनिंग नहीं लौटेगा कोई कैंसर मरीज
AIIMS ने उठाया बड़ा कदम, अब बिना स्क्रीनिंग नहीं लौटेगा कोई कैंसर मरीज
Delhi AIIMS Appointment: एम्स ने एक नया सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत एम्स के डॉ. बी आर अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (बीआरएआईआरसीएच) की OPD का समय बढ़ा दिया गया है. अंबेडकर इंस्टीट्यूट की चीफ प्रोफेसर डॉ. सुषमा भटनागर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब ओपीडी सभी वर्किंग डेज चलेगी और सुबह आठ से 1 बजे तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल और एनसीआई एम्स (NCI AIIMS) की प्रमुख सुषमा भटनागर द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि डीबीआरएआईआरसीएच-एम्स (DBRAIRCH-AIIMS) में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण का समय संशोधित किया गया है.
इतने बजे से होगी स्क्रीनिंग ओपीडी
पत्र में ये भी बताया गया है कि बिना परामर्श के ओपीडी से किसी भी मरीज को नहीं भेजा जाएगा. नोटिस में बताया गया है कि दोपहर 1 बजे से स्क्रीनिंग ओपीडी (Screening OPD) की जाएगी. एम्स के नए निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद ओपीडी के समय में बदलाव किए गए है.
मरीजों को मिली परिवहन सुविधा
अन्य पहलों के अलावा, एम्स ने ऑन्कोलॉजी(Oncology) के मरीजों को बीआरएआईआरएच से एनसीआई(NCI), झज्जर(Jhajjar) परिसर में लाने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है.
ऐसे मिलेगी सुविधा
डॉ. श्रीनिवास ने आदेश में कहा है कि एम्स दिल्ली आने वाले कैंसर मरीजों को एम्स झज्जर भेजने के लिए परिवहन सुविधा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. सोमवार से लेकर शनिवार तक ये फैसिलिटी मरीजों को मिलेगी. मरीजों का पिकअप अंबेडकर इंस्टीट्यूट के गेट नंबर 1 से किया जाएगा. बीआरएआईआरसीएच से मरीजों को एम्स झज्जर पहुंचाने के लिए पेशेंट केयर का जिम्मा मेनेजर आयुषी देखेंगी, वहीं एनसीआई में ये व्यवस्था कमल संभालेंगे. मरीजों के परिवार वालों के लिए विश्राम सदन में ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी.
02:58 PM IST