NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल एडमिशन के लिए कब से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, यहां जानें हर अपडेट
NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को जारी कर दिया गया है. देश भर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए ये परीक्षा ली जाती है.
NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल एडमिशन के लिए कब से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, यहां जानें हर अपडेट
NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल एडमिशन के लिए कब से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, यहां जानें हर अपडेट
NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को जारी कर दिया गया है. देश भर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए ये परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग जैसे ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. नीट के रिजल्ट के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कब होगी नीट यूजी की काउंसलिंग.
जुलाई में होगी नीट की काउंसलिंग
नीट यूजी की काउंसलिंग जुलाई के महीने में कराई जाएगी. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह काउंसलिंग 2 लेवल पर होगी. जिसके माध्यम से ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, बीएचयू, AMU एवं एएफएमसी की सीटों में एडमिशन दिया जाएगा.
नीट यूजी परीक्षा उम्र सीमा में बदलाव
नीट यूजी 2023 की परीक्षा में एनएमसी ने आयु सीमा और टाई ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब NEET UG के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 31 जनवरी को या उससे पहले 17 वर्ष होनी चाहिए. पहले न्यूनतम आयु की गणना 31 दिसंबर से की जाती थी.
नीट यूजी फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
- नीट फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड दर्ज करें.
- अब नीट यूजी आंसर की आपको दिख जाएगी.
- अपने स्कोर को क्रॉस-चेक करें.
- आगे के लिए नीट फाइनल आंसर की डाउनलोड कर ले.
11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए पास
इस बार नीट की परीक्षा के लिए 20,87,462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 20,38,596 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी.इस परीक्षा को 11,45,976 छात्रों ने पास किया है.
08:45 PM IST