NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन में आज से करें करेक्शन, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
NEET PG 2023: नीट पीजी एग्जाम 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में 3 फरवरी 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं.
NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन में आज से करें करेक्शन, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन में आज से करें करेक्शन, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
NEET PG 2023: नीट पीजी एग्जाम 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में 3 फरवरी 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने आवेदन के फोटो में 14 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं.
इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी 2023 का एग्जाम 5 मार्च 2023 को होगा. वहीं, NEET PG 2023 के लिए एडमिट कार्ड को 27 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. नीट पीजी 2023 की परीक्षा के रिजल्ट को 31 मार्च 2023 को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा,
इन डीटेल्स में नहीं कर सकते हैं सुधार
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि NBEMS ने आवेदन के सभी डीटेल्स में संशोधन या त्रुटि सुधार की अनुमति नहीं दी है. उम्मीदवार पहले सबमिट किए गए एप्लीकेशन में भरे गए अपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयता और परीक्षा शहर में कोई संशोधन नहीं कर पाएंगे. इनके अतिरिक्त अन्य सभी विवरणों में संशोधन की छूट बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की दी गई है. पिछले साल नीट पीजी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चली थी. वहीं आवेदन में करेक्शन 8 फरवरी से 11 फरवरी तक स्वीकार किए गए थे. फोटो में सुधार के लिए 24 फरवरी से 27 फरवरी तक विंडो ओपन की गई थी. परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था और नतीजे 1 जून को घोषित किए गए थे.
7 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू
नीट पीजी 2023 एग्जाम के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2023 को शुरू हो गई थी, जो 27 जनवरी 2023 को रात 11.55 तक चली थी.
09:55 AM IST