Hiraben Modi passes away: हीराबेन मोदी का निधन, कांधे पर मां को लेकर अंतिम यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी
Hiraben Modi passes away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया. 100 वर्ष की उम्र में उन्होंने अहमदाबाद में आखिरी सांस ली. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे.
Hiraben Modi passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हुआ. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे और मां का चरण धोकर उन्होंने आशीर्वाद लिया था. अपनी मां के देहांत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है." पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और मां के शव को लेकर उनकी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं.
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था
मंगलवार को पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही कफ की भी शिकायत थी. गुरुवार को अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि तबीयत में सुधार है
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi carries the mortal remains of his late mother Heeraben Modi who passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/CWcHm2C6xQ
— ANI (@ANI) December 30, 2022
अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं पीएम मोदी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी आज बंगाल की यात्रा करने वाले थे. वे वहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हो सकते हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका देहांत हो जाने के बाद शुक्रवार सुबह को पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी. पीएम आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे.
PM Modi has left for Ahmedabad, flagging off of Vande Bharat train in Howrah, Kolkata & other developmental works of railways and under Namami Gange & meeting of National Ganga Council to be held as per plan. PM Modi may join through Video Conference: Sources
— ANI (@ANI) December 30, 2022
हावड़ा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले थे
सूत्र ने कहा कि आज पीएम मोदी बंगाल के हावड़ा में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे. इसके अलावा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले थे. वे VC के जरिए इन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022
राजनाथ सिंह का बधाई संदेश
हीराबेन मोदी के देहांत पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
अमित शाह का बधाई संदेश
अमित शाह ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री प्रधानमंत्रीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST