Power Crisis in Jharkhand: बिजली कटौती से परेशान हुईं DHONI की पत्नी साक्षी, सरकार से पूछे तीखे सवाल
Jharkhand Coal Crisis, MS Dhoni's Wife Sakshi tweet: झारखंड में जारी बिजली संकट (power crisis) को लेकर साक्षी धोनी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है.
वायरल हो रहा साक्षी धोनी का ट्वीट. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
वायरल हो रहा साक्षी धोनी का ट्वीट. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Jharkhand Coal Crisis, MS Dhoni's Wife Sakshi tweet: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अपने एक ट्वीट के कारण चर्चा में आ गई हैं. झारखंड में जारी बिजली संकट (power crisis) को लेकर साक्षी धोनी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राज्य में बिजली की ऐसी दशा पर कुछ जरूरी सवाल पूछे हैं.
तेजी के साथ बढ़ रहे तापमान के कारण देश के कई राज्यों में इन दिनों बिजली संकट की समस्या बढ़ गई है. बिजली नहीं होने के कारण आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज तक को समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. पावर कट की समस्या में शामिल लोगों में अब एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का नाम भी शामिल हो गया है. साक्षी ने ट्वीटर के जरिए इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
साक्षी धोनी ने सरकार से किया सवाल
बिजली संकट पर साक्षी धोनी ने सरकार से सवाल किया कि आखिर इतने सालों से यह समस्या क्यों है? सोमवार देर शाम साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सरकार से पूछा कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की प्राब्लम क्यों बनी हुई? उन्होंने सरकार से पूछा है कि झारखंड की एक टैक्स पेयर होने के नाते जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है.
As a tax payer of Jharkhand just want to know why is there a power crisis in Jharkhand since so many years ? We are doing our part by consciously making sure we save energy !
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) April 25, 2022
वायरल हो रहा साक्षी धोनी का ट्वीट
राज्य में लोगों को बिजली नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के शहरों मे औसतन 5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 7 घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है. धोनी की तरह साक्षी धोनी भी सोशल मीडिया पर काफी कम ही मुद्दों पर अपनी बात रखती है. ऐसे में बिजली को लेकर किया गया उनका यह ट्वीट लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है.
02:02 PM IST