गर्मी आ चुकी है, अब बिजली परेशान करेगी! लगवा लीजिए ये 5 सस्ते इनवर्टर बल्ब- आएंगे काम
Power Outages: यहां हम आपको कुछ ऐसे एलईडी बल्ब (LED Bulb) के बारे में बताएंगे, जिनमें इन-बिल्ट बैटरी है. ये बल्ब बिजली आने पर चार्ज हो जाते हैं और बिजली जाने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं.
Power Outages: कुछ पलों की सर्दी के बाद गर्मी बड़ी ही तेजी के साथ आ गई है. अभी अप्रैल का महीना शुरू ही हुआ है कि देश के कई इलाकों में टेंपरेचर 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. चाहें दिन हो या रात हो गर्मी में बिजली की कटौती भी हद से ज्यादा होती है. अगर आपके इलाके में आमतौर पर रात में बिजली कटती है तो यह खबर आपके लिए ही है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एलईडी बल्ब (LED Bulb) के बारे में बताएंगे, जिनमें इन-बिल्ट बैटरी है. ये बल्ब बिजली आने पर चार्ज हो जाते हैं और बिजली जाने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं
क्या है इन बल्ब की खासियत?
इन बल्ब की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इनमें कोई तामझाम नहीं होता है. इसे आप घर में मौजूद किसी भी बल्ब होल्डर में लगा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बल्ब का बैटरी बैकअप 3 से 5 घंटे तक का होता है और इनकी बैटरी लाइफ सर्किल करीब 4 साल की होती है.
Philips 12W LED
Philips 12W LED को आप आसानी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. यह बल्ब हैनोनिक्स के मुकाबले महंगा तो है, लेकिन इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है. इसमें 2200mAH की बैटरी है, जिसका बैकअप 4 घंटे का है. यानि एक बार बल्ब को चार्ज करने के बाद वो 4 घंटे तक चलेगा. साथ ही हाई वोल्टेज से भी इस बल्ब को खतरा नहीं है. अमेजन पर इसकी कीमत 549 रुपए है.
Halonix 12W Light Bulb
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हैनोनिक्स का ये बल्ब भी आपको अमेजन पर मिल जाएगा. इसमें 2600mAh बैटरी है, जो कि अपने आप चार्ज होती है. बिजली जाने के बाद आप इस बल्ब को करीबन 4 घंटे तक चला सकते हैं. इसे आप किसी भी दुकान या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं, जिसके साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है. इस बल्ब की कीमत 480 रुपए है.
Bajaj 9W B22 LED
599 रुपए वाले Bajaj के 9W B22 LED बल्ब को भी आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिलती है, जिसका बैटरी बैकअप 4 घंटे का है.
Wipro 15W B22
wipro 15W B22 को आप 387 रुपए में खरीद सकते हैं. इस कीमत में आपको दो बल्ब मिलेंगे. इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिल रही है. इसका भी बैकअप करीब 4 घंटे का ही है.
HAVELLS LHLDEGEDML8O012 12W
हैवेल्स के इस इनवर्टर बल्ब को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिलती है, जिसका बैकअप 4 घंटे का है. इसकी कीमत है 489 रुपए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 AM IST