Lpg ग्राहक ध्यान दें, एक हफ़्ते बाद ऐसे होगी सिलेंडर की डिलीवरी
LPG सिलेंडर की सप्लाई (LPG Cylinder delivery) का तरीका बदलने वाला है. सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP के जरिए होगी.
LPG सिलेंडर की सप्लाई (LPG Cylinder delivery) का तरीका बदलने वाला है. सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP के जरिए होगी. तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलिवरी सिस्टम (Delivery System) लागू करने वाली हैं. इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा. यानि जब डिलीवरी मैन घर पहुंचेगा तो उसको OTP बताना होगा तभी सिलेंडर मिलेगा.
सरकारी तेल कंपनियों ने गैस चोरी रोकने और सही ग्राहकों की पहचान के लिए नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. इस प्रोसेस को Delivery Authentication Code (DAC) कहा गया है. तेल कंपनियां DAC को सबसे पहले 100 स्मार्ट शहरों में शुरू करेंगी. इसके लिए दो शहरों में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है.
सिलेंडर बुकिंग के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोड आता है. डिलीवरी पर्सन को कोड दिखाने के बाद ही सिलेंडर की डिलीवरी हो रही है. जब तक यह कोड नहीं बताएंगे तब तक डिलिवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
अगर ग्राहक का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे Real time अपडेट भी कर पाएगा और कोड जनरेट करेगा. यानि डिलिवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलिवरी ब्वॉय के जरिए ही अपडेट करा सकते हैं. ऐप के जरिए Real time बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जनरेट करने की सुविधा होगी.
Zee Business Live TV
गलत जानकारी के कारण उनके गैस सिलेंडर की डिलीवरी बंद हो सकती है. 100 स्मार्ट शहरों के बाद यह दूसरे शहरों में भी लागू होगा. यह सिस्टम कमर्शियल सिलेंडरों के लिए काम नहीं करेगा.
07:05 AM IST