1 फरवरी की सुबह-सुबह LPG ग्राहकों को झटका! बढ़ाए गए गैस के दाम, नई कीमत आज से लागू-चेक करें प्राइस
LPG Cylinder price hike today: देश के बजट के दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है. विंटर सीजन में बढ़ी डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
LPG Cylinder price hike today: 1 फरवरी की सुबह-सुबह LPG ग्राहकों को झटका लगा है. देश के बजट के दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है. विंटर सीजन में बढ़ी डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, ये बढ़ोतरी 19KG कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में की गई है. घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हैं. पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए का इजाफा किया था.
चार महानगरों में क्या है LPG 19 KG सिलेंडर के रेट
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 1769.50 रुपए पहुंच गई है. वहीं. कोलकाता में 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 1887.00 रुपए पहुंच गए हैं. मुंबई में 1723.50 रुपए है और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1937 रुपए पहुंच गया है.
06:30 AM IST