Lok sabha Election 2019: प्रचंड जीत पर बोले PM नरेंद्र मोदी- 'हम दो से दोबारा आ गए'
चुनावी नतीजों में प्रचंड जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे. हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी. चुनावी नतीजों में प्रचंड जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे. हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया. खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
फकीर की झोली को भर दिया
पीएम मोदी ने बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा, देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया. उन्होंने कहा, भारत के लोकतंत्र के इतिहास में यह सबसे बड़ी घटना है, लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना ये मिसाल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को बहुत उत्तम तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए हृदय पूर्वक बधाई देता हूं.
130 करोड़ नागरिक श्रीकृष्ण की तरह..
पीएम मोदी ने कहा, जब महाभारत का युद्ध हुआ था तो श्रीकृष्ण से पूछा था गया कि आप किसके साथ है, आज जनता जनार्दन ने जवाब दिया है. तब श्रीकृष्ण ने जवाब दिया मैं हस्तिनापुर के लिए खड़ा था. आज के चुनाव में 130 करोड़ नागरिक श्रीकृष्ण की तरह भारत के लिए खड़े थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सभी को शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा, आज की जीत को मैं जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करता हूं. मैं सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं. चाहे वह किसी भी राजनीतिक दलों से आए हो. सभी को बधाई. सभी प्रतिनिधि देश की सेवा करेंगे इस विश्वास के साथ मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
हम दोबारा आ गए हैं
आज हिंदुस्तान विजयी हुआ है. आज जनता-जनार्दन विजयी हुई है. मैं पहले दिन से कह रहा था कि यह चुनाव कोई नेता या दल नहीं, देश की जनता लड़ रही है. हम इस विजय को जनता-जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं. मुझे गर्व है, हमारे दल में दिलदार लोग हैं. हम न कभी रूके, न थके, न झुके. आज हम दोबारा आ गए हैं.
08:20 PM IST