One Nation One Election पर लॉ कमिशन की रिपोर्ट तैयार, एक साथ चुनाव के लिए बन सकता है ये फॉर्मूला
One Nation, One Election:देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर विधि आयोग पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है. जानिए वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए क्या हो सकता है फॉर्मूला.
One Nation, One Election: देश में 'एक राष्ट्र,एक चुनाव' के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. अब वन नेशन वन इलेक्शन पर लॉ कमिशन की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है. लॉ कमिशन की रिपोर्ट जल्द पेश की जा सकती है. अगले हफ्ते कमीशन One Nation, One Election समिति को अपना पक्ष और तथ्यों से अवगत कराएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की पहली मीटिंग 23 सितंबर में हुई थी.
One Nation, One Election: लॉ कमिशन की बैठक में हुई थी चर्चा, इस फॉर्मूले पर चल रहा है काम
27 सितंबर को 22वें लॉ कमीशन की बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन पर चर्चा हुई थी.विधि आयोग मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर या घटाकर 2029 से लोकसभा चुनाव के साथ सभी के चुनाव एक साथ कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है. साल 2029 से राज्यों की विधानसभाओं और लोकसभा, दोनों चुनाव एक साथ कराना सुनिश्चित करने के लिए न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी के तहत आयोग विधानसभाओं के कार्यकाल को कम करने या बढ़ाने का सुझाव दे सकता है.
One Nation, One Election: एक साल में दो चरण पर हो सकते हैं चुनाव, कम हो सकती है लागत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने कहा था कि विधि आयोग लोकसभा, विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के वास्ते एक आम मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार कर रहा है. विधि आयोग एक सुझाव यह दे सकता है कि त्रिस्तरीय चुनाव एक साल में दो चरणों में कराए जाएं. पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं. इससे लागत कम हो सके और जनशक्ति का इस्तेमाल लगभग एक समान कवायद के लिए किया जा सके.
One Nation, One Election: एक बार ही मतदान केंद्र पर जाएं मतदाता
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
पीटीआई को सूत्रों ने बताया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार किया जा रहा है कि एक बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की व्यवस्था हो जाए, तो मतदाता दोनों चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते केवल एक बार मतदान केंद्र पर जाएं. सूत्रों ने बताया कि क्योंकि विधानसभा और संसदीय चुनाव विभिन्न चरणों में होते हैं, इसलिए आयोग इस बात पर भी गौर कर रहा है कि मतदाता दो चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते एक से अधिक बार मतदान केंद्रों पर न जाएं.
01:12 PM IST