Labour Day 2022: CM योगी का मजदूरों को खास तोहफा! लॉन्च किया E-Pension पोर्टल- रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए है खास
Labour Day 2022: इस पोर्टल के जरिए सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को तय दिन पर तय समय पर उनकी पेंशन मिला करेगी. अब उन्हें पेंशन के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
Labour Day 2022: आज पूरा देश मज श्रम-दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने 11 बजे ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की. इस पोर्टल के जरिए सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को तय दिन पर तय समय पर उनकी पेंशन मिला करेगी. अब उन्हें पेंशन के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रिटायरमेंट के 3 दिन बाद ही उनके अकाउंट में तय पेंशन ट्रांसफर कर दी जाएगी.
रिश्वत और भ्रष्टाचार पर लगाई जाएगी लगाम
इस पोर्टल का उद्देश्य है कि रिटायर्ड कर्मचारियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. बस एक क्लिक में सारे समाधान निकल आएं. गौरतलब है कि इससे पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दफ्तरों में कई बार चक्कर काटने पड़ते थे, जिसके बाद उनके अकाउंट में पेंशन की रकम आना शुरू होती थी. वहीं, कई बार उन्हें जुगाड़ से या रिश्वत देकर भी काम निकलवाना पड़ता था. अब ई-पोर्टल के जरिए ऐसे कामों को रोका जा सकेगा और रिटायर्ड कर्मचारियों को आराम मिलेगा.
#UttarPradesh Chief Minister #YogiAdityanath launched an e-pension portal to mark Labour Day.
— IANS (@ians_india) May 1, 2022
The portal is designed to streamline the disbursement of pension to the state government employees who retire from services.
Photo: @myogiadityanath pic.twitter.com/pISHUioUQA
सरकार सिर्फ़ जनता के लिए समर्पित
यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि, 'यूपी सरकार कर्मचारियों की जरूरतों के लिए पूरे तौर पर प्रतिबद्ध है. आज से पेंशन पोर्टल की शुरुआत हो गई है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल से ऊपर हो चुका है और जनता हमसे खुश है. दिनेश प्रताप ने कहा कि सरकार सिर्फ़ जनता के लिए समर्पित हैं.'
बिजली संकट दूर करने का प्लान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि, 'बिजली संकट दूर करने के लिए सरकार पूरी निष्ठा के साथ कोशिश कर रही है. आज से 2000 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली का भी प्रबंध किया जा रहा. जल्द ही पूर्ण रूप से यह संकट खत्म हो जाएगा. यह अखिलेश के 'पुरानी पेंशन बहाली' के ढकोसले के वादे वाले काउंटर के तौर पर नहीं, बल्कि हमारी अपनी नीति के तौर पर है.'
गेहूं की रिकॉर्ड खरीद
बता दें, प्रदेश में सभी किसानों के गेहूं की रिकार्ड तोड़ खरीदारी की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस बार यूपी गेहूं के निर्यात में भी आगे रहेगा.
02:06 PM IST