Char Dham Yatra 2023 Stopped: केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक लगी रोक, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
Char Dham Yatra 2023 Stopped: भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते एक बार फिर केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है. खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक लगा दी गई है.
Char Dham Yatra 2023 Stopped: केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक लगी रोक, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
Char Dham Yatra 2023 Stopped: केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक लगी रोक, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
Char Dham Yatra 2023: भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते एक बार फिर केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है. खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक लगा दी गई है. दो दिन पहले ही केदारनाथ घाटी में कुबेर हिमनद का एक हिस्सा टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया था. जिसके चलते पूरा मार्ग बर्फ से ढक गया था. इसी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिन मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान किया गया है. स्थिति सामान्य होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.
Kedarnath Yatra: Registration of pilgrims stopped till May 8
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/3jQnHmm9V7#KedarnathYatra #Uttarakhand pic.twitter.com/ZPlk4iKkZV
लगातार मौसम खराब की खबर
इससे पहले भी केदारनाथ यात्रा को 3 मई तक रोका गया था. जब से केदारनाथ यात्रा शुरु हुई है तब से लगातार मौसम खराब रह रहा है. मौसम खराब होने की वजह से कई बार यात्रा और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है.
इस दिन से शुरु हुई है यात्रा
चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री (Gangotri Or Yamunotri) के कपाट 22 अप्रैल 2023, केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल 2023 और बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खोले जा चुके हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से ही यहां का मौसम खराब बना हुआ है.
यहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. लेकिन रजिस्ट्रेशन खुलने पर आप registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
टोल फ्री नंबर से भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 01351364 और 1364 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
वॉट्सअप के जरिए भी कराएं रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. इस 8394833833 नंबर पर मैसेज कर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए भक्तों को सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट पर भी खुद को रजिस्टर करना होगा.
कितना लगेगा किराया
IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्ताकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा.
यात्रा रुट पर उपलब्ध होंगे स्वास्थ्य एटीएम
चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं. चार धाम यात्रा मार्गों पर मौजूद अस्पतालों में डॉक्टर, स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की व्यवस्था तो की ही गयी है. इसके अलावा मार्ग पर स्वास्थ्य एटीएम भी लगाए गये हैं. इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात
सरकार की ओर से सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. यात्री यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं. राज्य सरकार बेहतर और सुविधा युक्त यात्रा के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है.
ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाएं उपलब्ध
चारधाम यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात की हैं. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यात्रा मार्गों पर तैनात आपातकालीन सेवा 108 के रिस्पांस टाइम को घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है.
हर एक किलोमीटर पर होगी मेडिकल रिलीफ पोस्ट
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है. चार धाम यात्रा मार्ग में 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार यहां पर प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग डिवाइस भी होगा. इस डिवाइस से 28 तरह के रोगों की टेस्टिंग हो सकेगी.
01:51 PM IST