Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है मंदिर, देखें फोटो
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 25, 2023 05:26 PM IST
Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के द्वार मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट खोलते ही हर-हर महादेव के जयकारे लगने लगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं.
1/10
CM श्री पुष्कर सिंह धामी ने की केदारनाथ में पूजा-अर्चना
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया .
2/10
IRCTC के जरिए कर सकते हैं बुकिंग
TRENDING NOW
3/10
ऐसे बुक करें हेलीकॉप्टर
4/10
कितना लगेगा किराया
5/10
30 तारीख तक बंद किया गया रजिस्ट्रेशन
6/10
30 अप्रैल तक फुल है बुकिंग
7/10
यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात
सरकार की ओर से सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. यात्री यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं. राज्य सरकार बेहतर और सुविधा युक्त यात्रा के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है.
8/10
ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाएं उपलब्ध
9/10
हर एक किलोमीटर पर होगी मेडिकल रिलीफ पोस्ट
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है. चार धाम यात्रा मार्ग में 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार यहां पर प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग डिवाइस भी होगा. इस डिवाइस से 28 तरह के रोगों की टेस्टिंग हो सकेगी.
10/10