चार धाम यात्रा करना चाहते हैं तो बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, ये रही डीटेल, इस लिंक से अभी करें बुक
Char Dham Yatra Tour Package: रेलवे चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. अगर आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक से बुक करें.
IRCTC Tour Package: चार धाम यात्रा करना चाहते हैं तो बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, ये रही डीटेल
IRCTC Tour Package: चार धाम यात्रा करना चाहते हैं तो बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, ये रही डीटेल
Char Dham Yatra Tour Package: अगर आप सितंबर में कहीं लंबी यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे की चार धाम यात्रा पैकेज बुक कर सकते हैं. यह यात्रा सितंबर में करायी जाएगी. आप दिए गए डायरेक्ट लिंक से पैकेज बुक कर सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट करें बुक-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=CDBG08
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं चेक- आप IRCTC के किसी भी टूर पैकेज की बुकिंग इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल
IRCTC की चार धाम यात्रा (केदारनाथ, बद्रीनाथ, पुरी, रामेश्वरम) डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से कराई जाएगी. यह पैकेज 17 दिन और 16 रातों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से होगी और खत्म दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगी.
कितने सीटें हैं उपलब्ध
इस पैकेज के माध्यम से 204 लोग टिकट बुक कर सकते हैं. जिसमें 2 एसी, 1 एसी (केबिन), 1 एसी (कुपे) और 3 एसी की सीट मिलेंगी. आप जिस क्लास कि टिकट बुक कराएंगे, उसी अनुसार होटल भी उपलब्ध कराया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
- चार धाम यात्रा की टिकट
- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- गाइड
- इंश्योरेंस
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि आस्था और आध्यात्मिकता के अद्वितीय सफ़र के लिए IRCTC भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 16 रात/17 दिन की चार धाम यात्रा का संचालन का दिनांक 14.09.2023 को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (दिल्ली) से किया जा रहा है.
17 दिनों का होगा टूर पैकेज
IRCTC की इस चार धाम (केदारनाथ, बद्रीनाथ, पुरी, रामेश्वरम) की यात्रा डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी. जिसमें आपको 17 दिन और 16 रातें लगेंगी. इस यात्रा के लिए कुल 204 सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें 2 एसी, 1 एसी (केबिन), 1 एसी (कुपे) और 3 एसी की श्रेणियों में बांटा गया है. यात्री जिस श्रेणी में सीटें बुक करेंगे उसी के आधार पर यात्रा के दौरान उन्हें होटल भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
कब से शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा 14 सितंबर 2023 से शुरू होगी.
यहां से कर सकते हैं डि-बोर्डिंग
यात्री IRCTC डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर से बोर्डिंग और राजकोट, पालनपुर जं., अजमेर और रेवाड़ी में डि-बोर्डिंग कर सकेंगे.
TOUR PRICE: Per person
Class |
Occupancy |
|||
Single |
Twin |
Triple |
Child with Bed |
|
1AC (Coupe) |
- |
1,46,140 |
- |
- |
1AC (Cabin) |
1,49,932 |
1,30,681 |
1,25,570 |
1,18,775 |
2AC |
1,41,695 |
1,22,445 |
1,17,331 |
1,10,534 |
3AC |
76,370 |
64,656 |
62,985 |
61,309 |
Class Wise Amenities
Class |
Hotel Stay (AC rooms) |
Transport |
Meal Service (Onboard) |
1AC (Coupe) |
3 star or similar |
AC bus |
Train restaurant |
1AC (Cabin) |
3 star or similar |
AC bus |
Train restaurant |
2AC |
3 star or similar |
AC bus |
Train restaurant |
3AC |
Budget |
AC bus |
Respective berth |
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट.
बद्रीनाथ: बद्रीनाथ मंदिर, माणा गांव और नरसिंह मंदिर (जोशीमठ).
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा और गंगा आरती.
पुरी: जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट.
रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्मारक और धनुषकोडी.
मदुरै: मीनाक्षी अम्मन मंदिर.
हम्पी: अंजनद्री पहाड़ी, विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर.
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर.
द्वारका: द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका.
07:05 PM IST