KBC 13 : अमिताभ बच्चन के शो की दमदार वापसी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव
When and where to watch Kaun Banega Crorepati 13 online: केबीसी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर होस्ट करने को तैयार हैं. इस बार केबीसी के खेल के नियमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिलने की उम्मीद है.
यहां देख सकते हैं शो का लाइव टेलीकास्ट. (फाइल फोटो)
यहां देख सकते हैं शो का लाइव टेलीकास्ट. (फाइल फोटो)
When and where to watch Kaun Banega Crorepati 13 online: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर टीवी पर वापसी करने को तैयार है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के जरिए फैंस के बीच फिर से उपस्थित होंगे. आज यानी 23 अगस्त से इस शो का लाइव प्रसारण सोनी टीवी चैनल पर किया जाएगा. फैंस इस शो का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) में शिरकत करते नजर आएंगे. ये दोनों ही शो में बतौर मेहमान बनकर 27 अगस्त को प्रसारित होने वाले एपिसोड में नजर आएंगे. केबीसी के पिछले सीजन में हर शुक्रवार को 'कर्म वीर' नाम का एपिसोड दिखाया जाता है, लेकिन इस बार इसका नाम बदलकर 'शानदार शुक्रवार' रख दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां देख सकते हैं शो का लाइव टेलीकास्ट
अमिताभ बच्चन का यह शो 23 अगस्त से सोनी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा. शो का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के सोनी चैनल होना है. लेकिन इसके अलावा भी आप इस शो को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. सोनी लिव ऐप (Sony Live App) और जियो टीवी (JIO TV) पर भी लाइव शो का मजा लिया जा सकता है. लोगों के बीच इस शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.
लंबे समय से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़े हैं अमिताभ बच्चन
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह 13वां सीजन है. इस शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने ही बतौर होस्ट की थी, लेकिन बीच में 3 सीजन इसकी होस्टिंग शाहरुख खान करते नजर आए. हालांकि, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन की तरह इस शो को टीआरपी दिलाने में असफल रहे. जिसके बाद वापस अमिताभ बच्चन को शो के लिए अप्रोच किया गया और तब से लेकर अब तक अमिताभ लगातार इससे जुड़े हुए हैं. इस सीजन खेल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
02:07 PM IST