Jumanji: The Next Level Box Office Collection: जुमांजी ने की दो दिन में 14.50 करोड़ की कमाई, दर्शकों में दिखा काफी उत्साह
'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल' ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस मूवी को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस मूवी में ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.कॉम के मुताबिक इस मूवी ने 14.55 करोड़ की कमाई की. (Photo from https://twitter.com/jumanjimovie)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.कॉम के मुताबिक इस मूवी ने 14.55 करोड़ की कमाई की. (Photo from https://twitter.com/jumanjimovie)