Good Newwz Box Office Collection: 'गुड न्यूज' ने की बंपर ओपनिंग, पहले दिन हुई 18 करोड़ की शानदार कमाई
Good Newwz Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मूवी Good Newwz ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. फिल्म ने कमाई के मामले में पहले ही दिन दबंग 3 को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ की कमाई की है. (Taran adarsh twitter)
फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ की कमाई की है. (Taran adarsh twitter)
Good Newwz Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मूवी Good Newwz ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. फिल्म ने कमाई के मामले में पहले ही दिन दबंग 3 को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ की कमाई की है.
कॉमेडी से भरपूर है मूवी
'गुड न्यूज' मूवी कॉमेडी से भरपूर है. इस मूवी में अक्षय और करीना की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है.
#GoodNewwz packs a solid total on Day 1... Gathers speed from evening shows... Multiplexes especially record excellent numbers... North circuits dominate... Biz should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 17.56 cr. #India biz... 2019 concludes with #GoodNewwz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2019
शाम में मूवी ने की अच्छी कमाई
आपको बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर शाम को ज्यादा कमाई की है. सुबह में मूवी को बहुत अच्छा रिस्पॉस नहीं मिला. इस वीकेंड पर मूवी की कमाई में काफी इजाफा हो सकता है. फिल्म का प्रदर्शन गुजरात, हैदराबाद के इलाकों में बहुत अच्छा नहीं रहा है.
TRENDING NOW
Stock Market Updates: GDP आंकड़ों का लगेगा झटका या सुधरेगा बाजार? 2 दिसंबर को ट्रेडिंग से पहले पढ़ लें जरूरी अपडेट
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
लोगों को पसंद आ रही एक्टिंग
गुड न्यूज (Good Newwz)' में अक्षय कुमार आपको वरुण के किरदार में नजर आ रहे हैं. करीना कपूर और अक्षय कुमार के कपल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों लोगों की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं अब देखना होगा कि यह फिल्म पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दबंग 3 पर पड़ेगा असर
गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. यह मूवी दो कप्लस के ही आसपास घूमती रहती है. फिलहाल मूवी के ट्रेलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा मूवी के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि गुड न्यूज के रिलीज होने से बीते हफ्ते रिलीज हुए फिल्म दबंग 3 के बिजनेस पर असर पड़ेगा.
12:18 PM IST