Box Office Collection: गुड न्यूज ने मचाया धमाल, दो दिन में की 39 करोड़ की कमाई
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मूवी गुड न्यूज ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. मूवी ने दूसरे दिन 21 सो 22 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है.
दूसरे दिन मूवी ने की 22 करोड़ की कमाई (Photo from Harshvardhan Rane Twitter)
दूसरे दिन मूवी ने की 22 करोड़ की कमाई (Photo from Harshvardhan Rane Twitter)
Good Newwz Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मूवी गुड न्यूज ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. मूवी ने दूसरे दिन 21 सो 22 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है.
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने दूसरे दिन 21 से 22 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बारे ेमं जानकारी दी हैं.
#GoodNewwz lives up to its title... Metros [especially North circuits] outstanding... Multiplexes of Tier-2 cities very good... Mass pockets witness growth... Eyes ₹ 65 cr [+/-] total [opening weekend]... Fri 17.56 cr, Sat 21.78 cr. Total: ₹ 39.34 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2019
पहले दी की इतनी कमाई
आपको बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर भी मूवी ने जबरदस्त कमाई की है. पहले दिन मूवी ने 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था. मूवी ने अब तक कुल 39.34 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#GoodNewwz packs a solid total on Day 1... Gathers speed from evening shows... Multiplexes especially record excellent numbers... North circuits dominate... Biz should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 17.56 cr. #India biz... 2019 concludes with #GoodNewwz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2019
TRENDING NOW
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Ayushman Bharat: 70+ वाले सीनियर सिटीजंस ध्यान से समझ लें, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं ले पाएंगे स्कीम का फायदा
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
लोगों को पसंद आ रही एक्टिंग
गुड न्यूज (Good Newwz)' में अक्षय कुमार आपको वरुण के किरदार में नजर आ रहे हैं. करीना कपूर और अक्षय कुमार के कपल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों लोगों की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं अब देखना होगा कि यह फिल्म पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
कॉमेडी से भरपूर है मूवी
फिल्म गुड न्यूज़ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में बत्रा फैमिली की कहानी दिखाई गई है. दोनो परिवार आइवीएफ की मदद लेकर बच्चे को जन्म देने का फैसला करते हैं, मगर डॉक्टर की लापरवाही से दोनों बत्रा परिवार एक अजीबो-गरीब दिक्कत में फंस जाते हैं. फिल्म को दर्शकों के बेहतरीन रिएक्शन मिल रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस साल की है चौथी फिल्म
गुड़ न्यूज़ इस साल में अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल (Mission Mangal) और हाउसफुल 4 (Housefull 4) हिट रही हैं. अक्षय कुमार ने साल 1991 में सौगंध (Saugandh) फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
12:22 PM IST