BMW, Mercedes के बाद अब इस कंपनी का झटका! जनवरी से महंगे हो जाएंगे सारे मॉडल
मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कार कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर चुकी हैं. ये दोनों ही कंपनियां ऐलान कर चुकी हैं कि एक जनवरी से इनके प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. अब इसी सिलसिले में एक और लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी भी शामिल हो गई है.
दिसंबर का महीना खत्म हो गया है और अब अगले महीने नए साल की शुरुआत हो जाएगी. नए साल की शुरुआत में ही कई ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर देती हैं. पहले ही मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कार कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर चुकी हैं. ये दोनों ही कंपनियां ऐलान कर चुकी हैं कि एक जनवरी से इनके प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. अब इसी सिलसिले में एक और लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी भी शामिल हो गई है. ऑडी इंडिया ने अपने सभी मॉडल की कीमतों को बढ़ाने का फैसला कर दिया है. ये नई कीमतें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी. यानी कि कम कीमत पर लग्जरी कार खरीदने का मौका सिर्फ दिसंबर तक ही है.
Audi ने बढ़ाए दाम
लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी (Audi) ने अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार को घोषणा की. जर्मनी वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ये सुधार कंपनी और हमारे डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. हम ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव कम से कम डालने को प्रतिबद्ध हैं. ऑडी इंडिया ए4, ए6, क्यू3, क्यू5 और क्यू7 सहित कई मॉडल बेचती है.
BMW और मर्सिडीज ने भी बढ़ाई कीमतें
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
कंपनी ने नए साल से अपनी सभी कार को महंगा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि नए साल सभी सेगमेंट की कार महंगी हो जाएंगी. BMW India अपने सभी मॉडलों की कीमत अगले साल जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नई दरें एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगी.
इसके अलावा मर्सिडीज की सवारी महंगी हो जाएगी. दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ऑटो कंपनी ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.
इतनी महंगी होंगी कार
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी (GLC) के लिए 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन (Maybach S 680 luxury limousine) के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी.
03:05 PM IST