ऑर्डर के दम पर इस IT शेयर पर लगा 10% अपर सर्किट, महाराष्ट्र सरकार से मिला ठेका, सालभर में दिया 341.73% रिटर्न
Ceinsys Tech Limited Order:सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी Ceinsys Tech Ltd को जल जीवन मिशन के लिए महाराष्ट्र सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में अपर र्किट लगा है.
Ceinsys Tech Limited Order: सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी Ceinsys Tech Ltd को महाराष्ट्र सरकार से जल जीवन मिशन के लिए 330 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. यह परियोजना नासिक, अमरावती और छत्रपति संभाजी नगर क्षेत्रों के 18 जिलों में फैली हुई है. इस ऑर्डर के दम पर कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा, इसके बाद शेयर को निगरानी (ASM LT : Stage 1) में रखा गया है.
Ceinsys Tech Limited Order: सेंट्रलाइज्ड IoT प्लेटफॉर्म करेगी स्थापित, तीन साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
Ceinsys Tech Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को जल जीवन मिशन का ये ऑर्डर महाराष्ट्र सरकार के जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग (WSSD) से मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस का इस्तेमाल करके जल आपूर्ति प्रणालियों की निगरानी और मैनेजेमेंट के लिए एक सेंट्रलाइज्ड IoT प्लेटफॉर्म स्थापित करेगी. इस प्रोजेक्ट को अगले तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के MD किशोर देशमुख ने कहा, 'हमें महाराष्ट्र सरकार के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना पर काम करने पर गर्व है.'
Ceinsys Tech Limited Order: क्या करती है कंपनी
Ceinsys Tech Ltd सूचना प्रणाली, उद्यम और इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने में माहिर है. यह प्राइवेट और सरकारी क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है, जिनमें उपयोगिता, बुनियादी ढांचा, प्राकृतिक संसाधन और विनिर्माण क्षेत्र शामिल हैं. सीन्सिस की भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और जर्मनी में ऑफिस हैं. कंपनी को इससे पहले नवंबर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में योगदान के लिए सर्टिफिकेट मिला था.
Ceinsys Tech Limited Order: शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में दिया 341.73% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महीने के पहले कारोबारी सत्र में Ceinsys Tech Ltd के शेयर में अपर सर्किट (10%) लगा था. BSE पर कंपनी के शेयर ने 1648.80 रुपए का डे हाई बनाया. ट्रेडिंग सेशन खत्म होने पर कंपनी का शेयर 131.90 अंकों की बढ़त के साथ 1630.85 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 317.95% तक चढ़ चुका है. शेयर का 52 वीक हाई 1,648.80 रुपए और 52 वीक लो 333 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 271.24% और एक साल में 341.73% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.82 हजार करोड़ रुपए है.
04:56 PM IST