करीब 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी को MSRDC ने दिया ₹1000 करोड़ का ऑर्डर, 6 फीसदी भागा शेयर
हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने 1031.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को रायगढ़ में 2 लेन ब्रिज बनाने के लिए दिया गया है.
HCC Share Price: मुंबई स्थित करीब 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC limited) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने सोमवार को करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ऑर्डर के अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर में करीब 6 फीसदी तेजी आई है.
MSRDC ने दिया हजार करोड़ का ऑर्डर
एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने 1031.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को रायगढ़ में 2 लेन ब्रिज बनाने के लिए दिया गया है. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा करना होगा.
कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पुल की कुल लंबाई 4.3 किमी है, जिसमें अगरदंडा की तरफ 45 मीटर, डीग हाई की तरफ 145 मीटर और 4,120 मीटर का मुख्य पुल शामिल है. यह पुल अगरदांडा जेट्टी और दिघी पोर्ट के अपतटीय किनारे पर स्थित है.
1 साल में दिया 60 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सोमवार को कारोबार के दौरान HCC का शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 44.87 रुपये तक गया है. इसने पिछले 1 साल में करीब 60 फीसदी, 6 महीने में 21 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 57.50 और 52 वीक लो 22.65 है.
03:39 PM IST