करीब 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी को MSRDC ने दिया ₹1000 करोड़ का ऑर्डर, 6 फीसदी भागा शेयर
हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने 1031.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को रायगढ़ में 2 लेन ब्रिज बनाने के लिए दिया गया है.
HCC Share Price: मुंबई स्थित करीब 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC limited) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने सोमवार को करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ऑर्डर के अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर में करीब 6 फीसदी तेजी आई है.
MSRDC ने दिया हजार करोड़ का ऑर्डर
एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने 1031.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को रायगढ़ में 2 लेन ब्रिज बनाने के लिए दिया गया है. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा करना होगा.
कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पुल की कुल लंबाई 4.3 किमी है, जिसमें अगरदंडा की तरफ 45 मीटर, डीग हाई की तरफ 145 मीटर और 4,120 मीटर का मुख्य पुल शामिल है. यह पुल अगरदांडा जेट्टी और दिघी पोर्ट के अपतटीय किनारे पर स्थित है.
1 साल में दिया 60 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सोमवार को कारोबार के दौरान HCC का शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 44.87 रुपये तक गया है. इसने पिछले 1 साल में करीब 60 फीसदी, 6 महीने में 21 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 57.50 और 52 वीक लो 22.65 है.
03:39 PM IST