Skoda Kylaq की बुकिंग शुरू; जनवरी से होगी डिलिवरी, 20.32 kmpl का देती है माइलेज
ताजा अपडेट ये है कि इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और अगले महीने से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए तक जाती है.
Skoda ने हाल ही में एंट्री लेवल एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश किया था और अब इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. 2 दिसंबर से कंपनी ने Skoda Kylaq की बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार को कंपनी ने 4 वेरिएंट में पेश किया था. ताजा अपडेट ये है कि इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और अगले महीने से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए तक जाती है. ये कार कंपनी तीसरा मॉडल है, जिसे स्थानीय तौर पर डेवलेप किया गया है. इससे पहले Skoda Kushaq और Skoda Slavia को लोकल लेवल पर तैयार किया गया था.
6 नवंबर को की थी लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस कार को 6 नवंबर को पेश किया था लेकिन उस दौरान कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था. अब कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट की कीमत की जानकारी दे दी है और साथ में कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. यहां अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
The Škoda Kylaq booking is now live. Bold, stylish, and engineered to inspire - make it yours today!
— Škoda India (@SkodaIndia) December 2, 2024
Book now - https://t.co/JaLMuhKS6k#SkodaKylaq #SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/rzgvN12j6y
हर वेरिएंट्स की कीमत
Skoda Kylaq Classic - ₹7.89 लाख
Skoda Kylaq Signature - ₹9.59 लाख
Skoda Kylaq Signature+ - ₹11.40 लाख
Skoda Kylaq Prestige - ₹13.35 लाख
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया. अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. हालांकि, ‘काइलक’ के समक्ष चुनौती मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, हुंदै की वेन्यू और किआ की सॉनेट मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की है.
Skoda Kylaq के स्पेसिफिकेशन्स
इस कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है. कार में 446 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. कार में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है.
04:47 PM IST