Nexon, Sonet समेत इन 2 कार की बढ़ी टेंशन! इस कार को 10 दिन में मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग्स
Kylaq Classic वेरिएंट सोल्ड आउट हो चुका है और अब बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन 33,333 बुकिंग्स के पूरा होने के बाद कस्टमर्स अपने पसंदीदा वेरिएंट को बुक कर सकते हैं.
Skoda Kylaq को लोगों से खूब प्यार मिला है. कंपनी ने हाल ही में इस सब 4 मीटर कार को लॉन्च किया था, जिसके बाद अबतक इस कार को 10000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग 2 दिसंबर को शुरू की थी और मात्र 10 दिन में ही कार को दस हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने इस मौके पर कहा कि लोगों की तरफ से मिला इतना प्यार बताता है कि कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ रही है. बता दें कि इस कार की डिलिवरी 27 जनवरी यानी कि अगले साल से शुरू होंगी. कंपनी ने पहले 33,333 कस्टमर्स के लिए लिमिटेड ऑफर पेश किया है. इन कस्टमर्स को कॉम्पलिमेंट्री 3 साल स्टैंडर्ड मेंटिनेंस पैकेज मिलेगा.
33,333 कस्टमर्स को मिलेगा ये फायदा
कंपनी ने आगे बताया कि सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे कम मेंटिनेंस कॉस्ट इस कार की होगी. अगले 5 साल के लिए 0.24/km रुपए की लागत, जो पहले 33333 कस्टमर्स को मिलेगी. कंपनी ने आगे बताया कि Kylaq Classic वेरिएंट सोल्ड आउट हो चुका है और अब बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन 33,333 बुकिंग्स के पूरा होने के बाद कस्टमर्स अपने पसंदीदा वेरिएंट को बुक कर सकते हैं.
Milestone Alert: 10,000 Škoda Kylaq bookings! 🏆
— Škoda India (@SkodaIndia) December 13, 2024
Celebrating with a 43-day Kylaq India Dream Tour from Dec 14-Jan 25, covering nearly 70 cities.
Experience the modern-solid Kylaq up close in YOUR city! 🚘✨#SkodaKylaq #SkodaIndiaNewEra #WelcomeKylaq pic.twitter.com/LkTOenbw1r
Skoda Kylaq में क्या खास ?
कंपनी ने सब-4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में इस कार को पेश किया था. इसमें 1.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में कार को 4 वेरिएंट्स और 7 कलर में पेश किया गया है. सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है.
किन कार के साथ होगा मुकाबला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार में 25 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 6 एयरबैग्स और कई एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इस कार को 80,000 किमी तक टेस्ट किया गया है. ये कार 20.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार में 446 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. कार में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. भारतीय ऑटो बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Brezza, Nexon, Sonet और Venue से होगा.
हर वेरिएंट्स की कीमत
Skoda Kylaq Classic - ₹7.89 लाख
Skoda Kylaq Signature - ₹9.59 लाख
Skoda Kylaq Signature+ - ₹11.40 लाख
Skoda Kylaq Prestige - ₹13.35 लाख
03:37 PM IST